magh month 2025 offer water to lord sun with copper vessel for good wealth and health

Magh Month 2025: माघ माह में सूर्यदेव को किस धातु के लोटे से अर्घ्य दें?

माघ माह का आरंभ हो चुका है और इस दौरान सूर्यदेव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में इस दौरान सूर्यदेव को किस धातु के लोटे से अर्घ्य देना शुभ माना जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-17, 15:45 IST

माघ का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस महीने में सूर्यदेव की पूजा का विशेष महत्व है। माघ महीने में सूर्यदेव की उपासना करने से कई लाभ मिलते हैं। माघ महीने में सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। सूर्यदेव को स्वास्थ्य का देवता भी माना जाता है। उनकी उपासना करने से व्यक्ति को कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ्य लाभ होता है। सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति की आयु और बल में वृद्धि होती है। सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है।

सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति के घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। माघ महीने में सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अब ऐसे में अगर आप सूर्यदेव की पूजा कर रहे हैं,तो उन्हे किस धातु के लोटे से जल देना शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

तांबे के लोटे से सूर्यदेव को दें अर्घ्य

margashirsha-month-mein-kaise-de-surya-ko-arghya-1732100662823

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तांबा सूर्य देव की प्रिय धातु मानी जाती है। सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य देने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। सूर्य देव को नियमित रूप से अर्घ्य देने से व्यक्ति को सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सूर्य देव आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के देवता हैं। उन्हें अर्घ्य देने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति को जीवन में सफलता और यश की प्राप्ति होती है। सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इतना ही नहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए माघ माह में सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अर्घ्य देने से लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -  Magh Month 2025 Dos and Donts: माघ माह में सुख-सौभाग्य के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

पीतल के लोटे से सूर्यदेव को दें अर्घ्य

margashirsha-month-mein-kaise-de-surya-ko-arghya-1732100662823

माघ माह में सूर्यदेव को पीतल के लोटे से अर्घ्य दें। ऐसा कहा जाता है कि पीतल के लोटे को सूर्यदेव का कारक माना जाता है और तांबे के लोटे से अर्घ्य देने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। इसलिए माघ माह में पीतल के लोटे से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

इसे जरूर पढ़ें -  Magh Month Daan 2025: माघ माह में क्या दान करना चाहिए?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;