दिवाली इस साल पंचांग के अनुसार 1 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन लक्ष्मी-गणेश की नई प्रतिमा को घर में स्थापित किया जाता है, लेकिन कई लोग पिछले साल यानी कि एक वर्ष पहले की दिवाली पर लाई हुई लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या पुराने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को दिवाली पूजन में दोबारा प्रयोग कर सकते हैं।
क्या पुराने लक्ष्मी-गणेश दिवाली पूजन में बैठा सकते हैं? (Kya Purane Lakshmi-Ganesh Diwali Pujan Mein Baitha Sakte Hain)
शास्त्रों में बताया गया है कि दिवाली के दिन पूजा के लिए मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की स्थापना की जाती है। चूंकि स्थापना हमेशा नई प्रतिमा की होती है, ऐसे में लक्ष्मी-गणेश जी की नई प्रतिमा ही घर लानी चाहिए।
दिवाली पूजा में लक्ष्मी-गणेश की पुरानी प्रतिमा को दोबारा बैठाने से ग्रह और वास्तु दोष लगता है। साथ ही, पूजा का पूर्ण फल भी नहीं मिलता है। इसलिए नई प्रतिमा ही घर में स्थापित करना शुभ और लाभकारी माना जाता है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली पर सफेद उल्लू और छछूंदर दिखने का क्या मतलब है?
हां, अगर प्रतिमा मिट्टी के बजाय पीतल, सोना या फिर चांदी की है या अष्टधातु की है तो ऐसे में आप मां लक्ष्मी और गणेश जी की पुरानी प्रतिमा को भी दोबारा से दिवाली पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बात का भी ध्यान रखें कि दिवाली पूजा के लिए अगर सोना, चांदी, अष्ट धातु या फिर पीतल की प्रतिमा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो पुरानी है तो उसे गंगाजल से शुद्ध करने के बाद ही पूजा में स्थापित करें।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली आने से पहले घर से निकालें ये चीजें, दुख और दरिद्रता से मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा, अगर सोना, चांदी, अष्ट धातु या फिर पीतल की प्रतिमा खंडित है या फिर काली पड़ गई है तो ऐसी परिस्थिति में भूल से भी लक्ष्मी-गणेश जी की प्रतिमा का इस्तेमाल दिवाली पूजन में न करें।
यह भी ध्यान रखें कि लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को पूजा के लिए चौकी पर स्थापित करने से पहले लाल रंग का कपड़ा अवश्य बिछा लें। बिना कपड़े को बिछाए चौकी पर डायरेक्ट स्थापना करने से बचें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली पूजन में क्या लक्ष्मी-गणेश की पुरानी प्रतिमा का इस्तेमाल करना ठीक है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों