
Aries Horoscope Today, 21 December 2025: शुक्ल प्रतिपदा, चंद्र दर्शन और वर्ष का सबसे छोटा दिन आपके लिये विश्लेषण का समय लाया है। आज का दिन योजना बनाने, छोटे लेकिन ज़रूरी निर्णय लेने और पुराने अनुभवों से कुछ नया सीखने का है। चंद्र दर्शन से आंतरिक दृष्टि तेज़ होगी जबकि शुक्ल प्रतिपदा नई शुरुआतों के लिए शुभ मानी जाती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज पुराने संबंधों की कोई अप्रत्याशित बात सुनकर अचंभित हो सकती हैं। कुछ यादें अचानक सामने आ सकती हैं, जिनका असर दिन भर के मूड पर रह सकता है। चंद्र दर्शन के साथ साल के सबसे छोटे दिन की धीमी रफ़्तार रिश्तों को असहज बना सकती है। शुक्ल प्रतिपदा संबंधों में कोई नया अध्याय खोलने के लिये शुभ मानी जाती है, लेकिन कदम सोच-समझकर ही उठाएं। निजी जीवन में किसी तीसरे की दखल से दूरी बनाए रखें, वरना बात बिगड़ सकती है।
उपाय: चंद्रमा को कच्चा दूध अर्पित कर मन ही मन एक प्रार्थना करें।
मेष राशि की महिलाएं आज किसी सहयोगी के अचानक पलट जाने से थोड़ी उलझन महसूस कर सकती हैं। मीटिंग या योजना में बदलाव हो सकता है, जिससे असहजता बढ़ सकती है। शुक्ल प्रतिपदा पर नई योजना बनाना लाभदायक रहेगा, लेकिन कार्यान्वयन कल से करें। चंद्र दर्शन आपके अंतर्मन में चल रही दुविधाओं को सतह पर ला सकता है। साल का सबसे छोटा दिन निर्णयों की गति को धीमा करेगा, ऐसे में जल्दबाज़ी से बचें। ऑफिस में किसी पुराने सहयोगी से अनबन की संभावना को नज़रअंदाज़ न करें।
उपाय: कार्य आरंभ से पहले सफ़ेद फूल श्रीगणेश पर अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मेष राशि की महिलाएं आज आर्थिक लेन-देन में दस्तावेज़ों को लेकर सतर्क रहें। छोटी भूल बड़ा नुक़सान कर सकती है। शुक्ल प्रतिपदा धन से जुड़े निर्णयों के लिये शुभ है, लेकिन अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। चंद्र दर्शन पुराने ऋण या उधारी की याद दिला सकता है। वर्ष का सबसे छोटा दिन वित्तीय गतिविधियों को गति नहीं देगा, इसलिये निवेश संबंधी निर्णयों को टालना ही बेहतर होगा। परिजनों से जुड़ा कोई खर्चा अचानक सामने आ सकता है, जिससे बजट प्रभावित होगा।
उपाय: एक सिक्का पीले कपड़े में लपेटकर घर के मंदिर में रखें।
मेष राशि की महिलाएं आज नींद की गड़बड़ी, थकावट या भारीपन जैसी स्थिति का सामना कर सकती हैं। चंद्र दर्शन का प्रभाव शरीर को सुस्त बना सकता है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो पहले से शारीरिक परेशानी से जूझ रही हैं। शुक्ल प्रतिपदा पर आरंभ की गई कोई स्वस्थ आदत लंबे समय तक लाभ दे सकती है। तेज़ रोशनी या शोरगुल से दूर रहना बेहतर रहेगा।
उपाय: सुबह-सुबह ताज़ा आंवला और गर्म पानी साथ लें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।