Kumbh Dainik Rashifal, 11 October 2025: कुंभ राशि की महिलाएं आज वृषभ राशि में चंद्रमा के प्रभाव में पुराने अनुभवों पर टिक सकती हैं। दोपहर 03:19 बजे तक रोहिणी नक्षत्र आपको किसी खास विषय पर प्रतिक्रिया देने से रोक सकता है, उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र स्थितियां पलट सकता है। पंचमी तिथि शाम 04:43 बजे तक आपसी बातचीत का मुद्दा बढ़ सकता है, फिर षष्ठी तिथि में संजीदगी से निपटाना पड़ेगा। व्यतीपात योग दोपहर 02:07 बजे तक मौन को बढ़ावा देगा, फिर वरियान योग स्पष्टता लाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्ते में जो बात परेशान कर रही है, उसे आज ही सामने रखें। बिना किसी भूमिका के संवाद शुरू करें। प्रेम जीवन में जिस विषय को आप अनदेखा कर रही थीं, वही सबसे पहले उठाएं। अपने सवालों को स्थगित न करें। घर में कोई निर्णय यदि आपको असहज लगे तो साफ इनकार करें। आज अपने मन में जमा किसी भी असहमति को जगह न दें। मौन बनाए रखने से समस्या बढ़ सकती है। संवाद से समाधान निकालें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज काम को पुराने तरीकों से मत करें। चाहे वह रिपोर्ट बनाना हो या डेटा एन्ट्री, एक नया तरीका खोजें। आपमें सृजनशीलता है, लेकिन जब तक उसे प्रयोग में नहीं लाएंगी, वह दबा रहेगा। किसी एक टास्क को आज प्रयोगात्मक तरीके से करें, चाहे वह तरीका टेक्नोलॉजी से जुड़ा हो या प्रक्रिया से। लोग पहले विरोध करेंगे, लेकिन जब परिणाम दिखेगा, तो वही तरीका मानक बन जाएगा। हर बार नया करने की ज़रूरत नहीं, लेकिन हर हफ्ते कुछ एक काम को नया बनाने की आदत डालें।
आज का दिन अपने सभी डिजिटल सब्सक्रिप्शनों की समीक्षा के लिए रखें। जिन ऐप्स या सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं हो रहा, उन्हें तुरंत कैंसिल करें। छोटे-छोटे ऑटो डेबिट्स मिलकर आपके बजट पर दबाव डाल रहे हैं और इस पर आज लगाम लगाने की जरूरत है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स, फिटनेस ऐप्स या न्यूज़ सब्सक्रिप्शन हर चीज को रिव्यू करें और देखें क्या वाकई इनकी आपको ज़रूरत है। आज का निर्णय हर महीने की बचत में दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज त्वचा खासकर चेहरे पर रुखापन या एलर्जी हो सकती है, खासकर धूल या प्रदूषण के संपर्क में आने से। मेकअप प्रोडक्ट आज कम से कम इस्तेमाल करें। मसालेदार चटनी या अचार से परहेज करें क्योंकि त्वचा पर जलन बढ़ सकती है। दिन में एक बार चेहरा ग्रीन टी के पानी से धोएं। गर्दन और गालों पर दोनों हाथों से हल्की थपथपाहट देना ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।
कुंभ राशि की महिलाएं आज एक नीली फूल वाली साड़ी पहनकर “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का जाप 11 बार करें और किसी कन्या को मिठाई खिलाएं। इससे नई दिशा में विचार बनेंगे और पुराने विचारों में परिवर्तन आएगा। आज का शुभ रंग आसमानी है और लकी नंबर 1 है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।