Kumbh Dainik Rashifal, 10 October 2025: आज चंद्रमा वृषभ राशि में है और दोपहर 5:30 बजे तक कृत्तिका नक्षत्र में रहेगा, इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। चतुर्थी तिथि है और शाम 5:41 तक सिद्धि योग रहेगा, जिसके बाद व्यतीपात योग शुरू हो जाएगा। यह दिन आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है कि आप क्या करना चाहती थीं और क्या करना पड़ रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर किसी गलतफहमी में पड़ सकती हैं। पुराने वादे और नई उम्मीदों में तालमेल बनाना थोड़ा मुश्किल लगेगा। जिससे बात करनी चाहिए, उसी से दूरी बन सकती है, और यही दूरी अंदर ही अंदर खल सकती है। ऐसे में खुलकर बात करना बेहतर होगा, वरना छोटी बात भी बड़ा झगड़ा बन सकती है। किसी दोस्त से पुराना विवाद सुलझ सकता है, लेकिन पहल आपको ही करनी होगी।
कामकाज की बात करें तो कुंभ राशि की महिलाएं आज जिस काम से बचना चाह रही थीं, वही सबसे पहले करना पड़ सकता है। टीम में कोई गलती आपकी तरफ उंगली घुमा सकती है, लेकिन आपने अगर सावधानी रखी है तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं। किसी मीटिंग में आपकी सोच की तारीफ हो सकती है, लेकिन फैसला जल्दबाज़ी में ना लें। दिन के दूसरे हिस्से में थोड़ा शांत रहना सही रहेगा, वरना फालतू बहसें खींच सकती हैं।
पैसे को लेकर कुंभ राशि की महिलाएं आज थोड़ी उलझन में रहेंगी। कोई खर्च टालने की कोशिश करेंगी, लेकिन हालात उसे जरूरी बना सकते हैं। निवेश को लेकर किसी करीबी की सलाह आपको फायदा दे सकती है, लेकिन हर बात पर भरोसा करना भी नुकसानदायक हो सकता है। ऑनलाइन खरीदारी में बजट बिगड़ सकता है, इसलिए पहले से तय करें कि कितना खर्च करना है। पुराने पैसे की वापसी का इंतजार कर रही हैं तो थोड़ी और देर लग सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
सेहत के मामले में आज आपके पैरों और एड़ियों पर असर पड़ सकता है। ज्यादा देर तक खड़े रहना या बिना ब्रेक के दौड़भाग करने से थकावट और सूजन की शिकायत हो सकती है। कुछ महिलाओं को पैरों में जलन या नस खिंचने जैसी तकलीफ हो सकती है। पैरों को आराम देना और गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर भिगोना फायदेमंद रहेगा। दिनभर ज्यादा नमक या फ्राइड चीजों से बचें, खासकर आलू से बनी चीजों से।
आज का उपाय कुंभ राशि के लिए, नींबू पानी में दो बूंद गुलाब जल डालकर सुबह खाली पेट पिएं और शाम को तुलसी के पौधे के पास बैठें। आज का लकी रंग है आसमानी नीला और लकी नंबर है 9।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।