aaj ka kumbh rashifal 02 october 2025 aquarius today

Aaj Ka Kumbh Rashifal 02 October 2025: दशहरे के दिन पारिवारिक जुड़ाव ही मुश्किल वक्त में देगा कुंभ राशि की महिलाओं को ताकत

कुंभ राशिफल आज, 2 अक्टूबर 2025: आज का दिन कुंभ राशि की महिलाओं के लिए संतुलन और बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। दिन के पहले हिस्से में गंभीर काम पूरे करने का दबाव रहेगा, जबकि बाद का समय घर-परिवार और रिश्तों पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-02, 07:05 IST

Kumbh Dainik Rashifal, 02 October 2025: आज सुबह 9:12 बजे तक चंद्रमा मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा और उसके बाद श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेगा। दशमी तिथि और सुखर्मा योग यह बता रहे हैं कि दिन का पहला हिस्सा गंभीर कामों और तय समय में पूरे करने पर जोर देगा, जबकि दूसरा हिस्सा रिश्तों और घर की जिम्मेदारियों को संभालने का संकेत दे रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?

आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में घर-परिवार को प्राथमिकता देंगी। आप पार्टनर के साथ समय बिताना चाहेंगी और कोई पुराना अधूरा वादा पूरा करना रिश्तों को मजबूत करेगा। परिवार के लोग आपसे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आप उन्हें समय और ध्यान देंगी, खासकर बच्चे या जीवनसाथी को। किसी घरेलू काम को साथ मिलकर करना आपको नजदीक लाएगा। रिश्तों में आज दिखावा छोड़कर सीधे और साफ बातचीत करना सबसे ज्यादा असर डालेगा।

आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज करियर में घर और ऑफिस के बीच बैलेंस बनाकर चलेंगी। जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं उन्हें टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा। आप घर की जिम्मेदारियों में उलझकर काम का समय बिगाड़ सकती हैं। अगर किसी प्रोजेक्ट की डेडलाइन नजदीक है तो जरूरी है कि सुबह का समय काम में दें और बाकी दिन को घर के लिए रखें। सहकर्मी आपसे नई आइडियाज़ की उम्मीद करेंगे और आपकी कोशिशों को सराहेंगे। बिज़नेस में परिवार की मदद लेना आज आपके लिए सही रहेगा।

aquarius-zodiac-sign

आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में घरेलू खर्चों पर नजर रखें। अचानक घर में किसी चीज़ पर खर्च आ सकता है जिससे बजट बिगड़ने का डर है। घर से जुड़ी खरीदारी या किसी रिपेयर वर्क में पैसा लग सकता है। कोशिश करें कि फालतू चीज़ों पर पैसा न बहाएं। परिवार की जरूरतों को पूरा करते हुए अपनी सेविंग्स को सुरक्षित रखना जरूरी रहेगा। किसी पुराने बिल या EMI की याद दिलाने वाला फोन आ सकता है, इसलिए समय पर पेमेंट करना आपको राहत देगा। 

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज हेल्थ को लेकर सावधान रहें। लगातार बैठकर काम करने से कमर और जोड़ों में दर्द की समस्या सामने आ सकती है। अगर आपको नींद पूरी नहीं हो रही तो दिन का छोटा पॉवर नैप भी मदद करेगा। शरीर को फिट रखने के लिए आज घरेलू वर्कआउट जैसे स्क्वैट्स, लंजेस और स्टेप-अप्स करना फायदेमंद रहेगा। अगर समय मिले तो परिवार के साथ वॉक पर जाना भी हेल्दी साबित होगा।

आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)

मेष राशि की महिलाएं सुबह पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं और घर से निकलते समय गुड़ खाकर जाएं। लकी कलर नीला और लकी नंबर 5 रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;