Kumbh Dainik Rashifal, 01 October 2025: आज दोपहर 02:26 बजे तक चन्द्रमा धनु राशि में रहेगा और उसके बाद मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में आ जाएगा। आज नवमी तिथि है और दिनभर अतिगंड योग रहेगा, जो छोटे फैसलों को भी बड़ा मोड़ दे सकता है। इसलिए आज उन बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिन्हें आप अकसर टाल देती हैं, प्यार जताना, नया आइडिया शेयर करना, खर्च से पहले सोचना या सेहत में छोटा बदलाव लाना। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुम्भ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में शब्दों से ज़्यादा इशारे काम करेंगे। आप किसी रिलेशन में हैं और सामने वाला सुस्त पड़ा है, तो आज एक छोटा तोहफा, कॉल या पुराने फोटो पर कमेंट भी बहुत असर डाल सकता है। शादीशुदा महिलाएं जो सोच रही हैं, उसे सीधे कहने के बजाय आज उसे एक काम के जरिए जाहिर करें, असर ज़्यादा होगा। सिंगल महिलाएं आज किसी पुराने जानने वाले से अचानक जुड़ सकती हैं, लेकिन वहां पहल खुद से करनी होगी।
कुंभ राशि की महिलाएं आज काम को लेकर कोई नया आइडिया मन में आ सकता है, लेकिन उसे तुरंत सबके सामने लाना जरूरी नहीं। पहले उसे एक नोटबुक में टुकड़ों में लिखिए, दोपहर तक यह आइडिया किसी जरूरी मीटिंग में इस्तेमाल हो सकता है। ऑफिस में आज ज़रूरत से ज़्यादा दिखावे से बचें और काम से काम रखें, आपकी चुप्पी आज आपको ध्यान में ला सकती है। जो महिलाएं ऑनलाइन काम करती हैं, उन्हें आज कोई नया टूल या तरीका पता चल सकता है जिससे आगे चलकर बहुत वक्त बचेगा। स्टूडेंट्स को आज किसी पुराने सवाल का नया तरीका मिल सकता है, जिससे परीक्षा की तैयारी तेज होगी।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कम पैसों में जुगाड़ करने का अच्छा दिन है। कोई जरूरी चीज़ खरीदनी हो और बजट कम हो तो आज आपको सही जगह से सस्ता विकल्प मिल सकता है, बस जल्दी न करें। घर के खर्च में किसी एक आइटम को फिलहाल टालना फायदा देगा। किसी दोस्त के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्लान है तो पहले खर्च और मुनाफे की हिस्सेदारी लिख लें। बीमा या बैंक से जुड़ा कोई कागज आज टालें नहीं, थोड़ा वक्त देकर उसे निपटा लें। कोई उधारी है तो सामने वाला याद दिला सकता है, वहां शांति से बात करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज सेहत के लिए कोई नई रेसिपी या हेल्थ रूटीन ट्राय करना फायदेमंद रहेगा। जिन महिलाओं को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं, उनके लिए आज मूंग, लौकी और सादा दही सबसे अच्छा रहेगा। आपको अगर सुबह भूख नहीं लगती तो रात की डाइट और सोने का समय बदलना जरूरी है। पानी की मात्रा आज बढ़ानी होगी, क्योंकि मौसम में सूखापन आपके शरीर को सुस्त बना सकता है।
कुंभ राशि की महिलाएं आज सुबह किसी पक्षी को पानी पिलाएं और किसी सफाईकर्मी को मुस्कुराकर धन्यवाद कहें। दिन में इंडिगो या गाढ़ा नीला रंग पहनें। लकी कलर इंडिगो और लकी नंबर 6 रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।