हर बार की तरह इस बार भी अपनी health special series में हम आपको cancer से बचाने वाले हर्ब्स से रूबरू करा रहे हैं। इस हफ्ते हम आपको thyroid cancer से बचाने वाले हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं। उम्मीद हर बार की तरह यह health special series भी आपको पसंद आएगी और हमारे बताए herbs को आप अपनी डेली रूटीन में जरूर आजमाएगीं।
Thyroid Cancer, जब thyroid gland के cells कैंसर की गिरफ्त में आते हैं, तो इसे thyroid cancer कहा जाता है। हालांकि यह बीमारी आम नहीं है, लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन महिलाओं में पुरुषों की तुलना में thryoid cancer के होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही अगर thyroid cancer या कुछ दुर्लभ glands के ट्यूमर के कारण आपके परिवार का इतिहास है, तो आपमें thyroid cancer विकसित होने का खतरा ज्यादा हैं।
लेकिन परेशान ना हो क्योंकि कुछ हर्ब्स को अपनी diet में शामिल कर आप thyroid cancer से बची रह सकती हैं। स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र की Ayurveda Expert Dr. Divya thyroid cancer से बचाने वाले हर्ब्स के बारे में हमें बता रही हैं।
Thyroid Cancer का जड़ से खात्मा करेंगे ये 5 herbs
कुछ हर्ब्स को अपनी diet में शामिल कर आप thyroid cancer से बची रह सकती हैं, आइए हमारे एक्सपर्ट से जानें कौन से हैं ये हर्ब्स।