पान खाने के नुकसान, जानकर रह जाओगे हैरान


Megha Jain
13-07-2023, 19:00 IST
www.herzindagi.com

    पान पसंद करने वालों को पान कहीं भी दिख जाए, वो खाए बिना नहीं रह सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा पान खाने से हेल्थ को कितना नुकसान पहुंच सकता है। जी हां, आइए, पान से हेल्थ को होने वाले नुकसानों के बारे में जानते हैं -

माउथ कैंसर

    पान के पत्तों को ज्यादा खाने से ओरल कैंसर बढ़ सकता है। इसमें तंबाकू का इस्तेमाल होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

प्रेग्नेंसी

    पान ज्यादा खाने से प्रेग्नेंसी में असर हो सकता है। प्रेग्नेंसी में भ्रूण और उसके विकास पर इससे असर हो सकता है।

एलर्जी

    ज्यादा पान खाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। पान से लोगों को स्किन रैशेज, खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है।

बीपी

    ज्यादा पान खाने से हाई बीपी की समस्या हो सकती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और हार्ट बीट ठीक नहीं रहती।

मसूड़ें

    अगर आप ज्यादा पान खाते हैं, तो इससे आपके मसूड़ों में दर्द हो सकता है। इससे मुंह चलाना पड़ता है, जिससे मसूड़ों और जबड़ों में दर्द होता है।

हार्मोस हो जाते हैं इंबैलेंस

    ज्यादा पान खाने से बॉडी में हार्मोंस का असंतुलन हो सकता है। इसे ज्यादा खाने से थायराइड भी हो सकता है।

न खाएं ज्यादा पान

    पान के पत्तों से बनने वाले पान को खाना नुकसानदायक साबित हो सकता है, इसलिए इसे खाना नजरअंदाज न करें।

    अगर आप भी ज्यादा पान खाते हैं, तो सावधान हो जाएं वरना नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।