सत्यानाशी पौधे का करें सेवन, मिलेंगे ये 7 फायदे


Nikki Rai
06-08-2023, 10:00 IST
www.herzindagi.com

    नाम बेशक सत्यानाशी हो, लेकिन आयुर्वेद की दृष्टि से यह बहुत ही काम का पौधा है। यह एक जड़ी-बूटी है जो पीलिया, डायबिटिज, आंख, सांस आदि की बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है। इसे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है। आइए जानें-

खांसी में फायदेमंद

    खांसी से छुटकारा पाने के लिए सत्यानाशी की जड़ को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं। इस काढ़े को सुबह-शाम पीने से खांसी चली जाती है।

पेट का दर्द

    सत्यानाशी में दूध भी निकलता है। इसके दूध में घी की थोड़ी मात्रा मिलाकर पीने से परेशानी से आराम मिलता है।

पीलिया में फायदेमंद

    इस रोग से बचने के लिए आप सत्यानाशी तेल में गिलोय का रस मिला लें। इस मिश्रण का सेवन करने से पीलिया रोग खत्म होता है।

त्वचा को निखारे

    सत्यानाशी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे त्वचा पर जो भी बैक्टीरिया से संबंधित परेशानियां होती हैं, उनसे छुटकारा मिलता है।

मधुमेह में फायदेमंद

    येलो थिसल के पत्ते इस रोग में बहुत लाभदायक हैं। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है। इस वजह से मधुमेह की परेशानी में आराम मिलता है।

यूरिन की समस्या

    इस सत्यानाशी के पौधे का काढ़ा बनाकर पीने पेशाब संबंधी परेशानियों में फायदा मिलता है। इससे जलन की समस्या भी दूर हो सकती है।

सूजन करे कम

    जिन लोगों को किसी भी वजह से सूजन की समस्या हो जाती है तो उनके लिए यह बहुत लाभदायक है। सूजन से छुटकारा पाने के लिए कटैया को अच्छे से कूटकर जिस जगह सूजन है, वहां लगा लें।

    आप भी सत्यानाशी पौधे के ये लाभ उठा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com