कान हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक होता है। ऐसे में कुछ लोग इसे माचिस की तीली से भी साफ करते हैं। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि माचिस की तीली से कान साफ करने से क्या नुकसान हो सकते हैं।
सुनने में होगी समस्या
माचिस की तीली में कई तरह के केमिकल लगे होते हैं, इसे कान में डालकर सफाई करने से आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है। इसके आवाज सुनने में भी समस्या हो सकती है।
पर्दा होगा खराब
अगर आप माचिस की तीली से कान को साफ करते हैं, तो इससे आपके कान का पर्दा खराब हो सकता है। इससे आपको सुनने में समस्या हो सकती है।
कान में होगा संक्रमण
अगर आप माचिस की तीली से कान को साफ करते हैं, तो इससे आपके कान में तीली का मसाला जा सकता है, जो आपके कान में संक्रमण का कारण हो सकता है। इसकी वजह से कान में मवाद हो सकता है।
बहरेपन की होगी समस्या
अगर आप माचिस की तीली से कान को साफ करते हैं, तो इससे आपके कान की हड्डियों को नुकसान हो सकता है। कान में एक नरम हड्डी होती है, जो माचिस की तीली से टूट जाए, तो आपको बहरेपन की समस्या हो सकती है।
घाव की होगी समस्या
अगर आप माचिस की तीली से कान को साफ करते हैं, तो इससे आपके कान में घाव जैसा हो सकता है। दरअसल, बार-बार माचिस की तीली डालने से जगह पर खरोंच आ सकती है, जो घाव में बदल सकता है।
कान में होगी खुजली
अगर आपके कान में खुजली की समस्या हो, तो आप घर के शुद्ध सरसों का तेल डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपको कान की खुजली कम हो सकती है।
डॉक्टर की सलाह लें
अगर आपके कान में बहुत ज्यादा खुजली हो या दर्द की समस्या हो, तो आप फौरन डॉक्टर की सलाह लें। इससे आपका इलाज आराम से किया जा सकता है।
माचिस की तीली से कान साफ करना हानिकारक हो सकता है। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी शंका के समाधान के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।