धतूरे के पत्ते सेहत को पहुंचाते हैं ये भरपूर फायदे


Megha Jain
01-09-2023, 06:15 IST
www.herzindagi.com

    धतूरे के पौधे का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। ये शिव जी को बहुत प्रिय होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पौधे की पत्तियों का आयुर्वेद में भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है। जी हां, आइए धतूरे के पत्तों से जुड़े हेल्थ बेनिफिट्स जानते हैं -

कान का रोग

    अगर आपके कान में दर्द या सूजन है, तो आप धतूरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इन्फेल्मेट्री और एंटी-सेप्टिक गुण कान की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होंगे।

हड्डियों को दे मजबूती

    धतूरे में कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका रस निकालकर जोड़ों पर मालिश करने से यह स्किन पोर को सोख लेता है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है।

सूजन करे दूर

    धतूरे के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसे सूजन वाली जगह पर लगाकर राहत पाई जा सकती है। इससे चोट की सूजन को दूर करने में मदद मिल सकती है।

गंजेपन की समस्या

    अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप इसके रस को प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके रस में मौजूद विशेष गुण सीबम को स्वस्थ करते हैं और गंजेपन की समस्या को रोक सकता है।

शरीर का दर्द

    धतूरे को पीसकर उसे शरीर में दर्द वाली जगह पर लगाने से तकलीफ से कुछ ही समय में छुटकारा मिल सकता है।

बवासीर की समस्या

    बवासीर की समस्या में भी धतूरे के पत्ते कारगर साबित हो सकते हैं। इसके पत्तों और फूलों को जलाकर इसके धुएं से बवासीर के मस्सों की सिकाई करने से मस्से सूख जाते हैं और दर्द में आराम मिलता है।

जख्म करे ठीक

    आप फुंसी-फोड़े और जख्म पर धतूरे की पत्तियों को लगा सकते हैं। इसके पत्तों का रस लगाने से जख्म जल्दी भर सकते हैं।

    आप भी इन बीमारियों को ठीक करने के लिए धतूरे के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।