फंगल इंफेक्शन के ठीक होने के बाद भी स्किन पर काले या भूरे रंग के निशान रह जाते हैं, जो खराब दिखते हैं और कॉन्फिडेंस को कम करते हैं। इन निशानों को कम करने के लिए लोग केमिकल्स और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से फंगल इंफेक्शन के दाग को कम किया जा सकता है। आइए त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित बत्रा जी से जानें।
एलोवेरा जेल से हीलिंग
फ्रेश एलोवेरा के पत्तों से निकला जेल निशान पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से स्किन शांत होती है और स्किन की रिपेयरिंग में मदद मिलती है।
नारियल तेल
नारियल के तेल में एंटी-फंगल और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसे रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं। इससे स्किन नरिश होती है और दाग धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।
हल्दी और दही का पैक
हल्दी और दही का पेस्ट बनाकर फंगल के मार्क्स पर लगाने से दाग जल्दी हलके होने लगते हैं। हल्दी इंफेक्शन की जलन और दाग दोनों को कम करने में मदद करती है।
शहद
शहद से स्किन हाइड्रेट होती है और दाग को लाइट करने में मदद मिलती है। इसे डायरेक्ट निशान में लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें।
चंदन पाउडर और गुलाब जल
चंदन से स्किन को ठंडक मिलती है और पुराने दाग-धब्बे हल्के करने में मदद मिलती है। इसे रोज वाटर के साथ मिक्स करके रोज दाग पर लगाएं।
नीम का पेस्ट
नीम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद औषधि है। इसके इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन के निशान हटाने में भी मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्किन को जल्दी हील करती हैं।
नींबू का रस
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड डेड स्किन को हटाकर दाग हल्का करने में मदद करते हैं। इसे डायरेक्ट नहीं, बल्कि रोज वाटर के साथ मिलाकर लगाएं, ताकि स्किन में जलन न हो।
आप भी फंगल इंफेक्शन के जिद्दी दाग को कम करने के लिए इन घरेलू उपायों को जरूर आजमाएं। अगर आपकी आंख पर भी तिल है, तो आप बेहद खास हैं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें