सर्दियों में रोज 1 आंवले का मुरब्बा खाने से मिलते हैं ये 7 फायदे


Jyoti Shah
25-12-2024, 08:00 IST
www.herzindagi.com

    आंवला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ऐसे में इसका सेवन करना फलदायी माना जाता है। वहीं, अगर आप सर्दियों में रोज 1 आंवले से बना मुरब्बा खा लें, तो इससे दोगुने फायदे प्राप्त हो सकते हैं। आइए जानें इस बारे में-

आंवले का मुरब्बा

    यह विटामिन- बी, ए, पोटेशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ऐसे में सर्दियों में आंवले का मुरब्बा खाना फायदेमंद हो सकता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए

    सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए रोज 1 आंवले का मुरब्बा खाना बेस्ट रहेगा। इससे शरीर से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।

सर्दी और खांसी से बचाए

    ठंड के चलते सर्दी और खांसी होना आम समस्या है। इनसे बचने के लिए आप रोज 1 आंवले का मुरब्बा खा सकते हैं। इससे शरीर को मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है।

दिमाग के लिए अच्छा

    रोज 1 आंवले का मुरब्बा खाना माइंड के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इससे याददाश्त को बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही, ब्रेन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

पाचन बनाए बेहतर

    सर्दियों में रोजाना 1 आंवले का मुरब्बा खाने से पाचन-तंत्र को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है। ऐसे में व्यक्ति को पेट से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं।

कब्ज से राहत

    कुछ लोगों को सर्दियों में कब्ज की समस्या हो जाती है। ऐसे में आंवले का मुरब्बा खाना फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे सुबह अच्छी तरह पेट साफ होना शुरू हो सकता है।

स्किन और बालों के लिए अच्छा

    आंवले का मुरब्बा खाना सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इससे बालों और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

    सर्दियों में आंवले का मुरब्बा खाना फायदेमंद हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : freepik.com, canva.com