आजकल की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में लोग आराम की तलाश में रोड ट्रिप्स पर जाना पसंद करते हैं। रोड ट्रिप पर अपनों के साथ मस्ती और रोमांच के साथ शामिल होती है बहुत सारी धूल-मिट्टी व गंदगी। ऐसे में कई बार होता है कि लोग साफ-सफाई से समझौता कर लेते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि कुछ ऐसे जरूरी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें साथ रख लेने से यह समस्या दूर हो सकती है, तो? जी हां! अब दोस्तों या परिवार के साथ किसी भी Road Trip पर जाते समय आपके पास कुछ ऐसी चीजें तो होनी ही चाहिए जिनके साथ अपनी हाईजीन का ध्यना रखते हुए कई तरह की बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। यहां हम हम आपको ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जो रोड ट्रिप पर आपको साफ-सुथरा रखने में मदद करेंगी और साथ-साथ इन्हें आप आसानी से अपने बैग में लेकर जा सकेंगे।
कौन-सी चीजें हाईजीन के लिहाज से रोड ट्रिप पर हैं जरूरी?
अगर बात की जाए साफ-साफाई के लिहाज से रोड ट्रिप पर साथ लेकर जाने के लिए कई ऐसी चीजें है जिसे इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। सबसे पहले तो आप एपने साथ एक हैंड सैनटािजर रख सकते हैं, जिसकी मदद से कुछ खाने से पहले या खाने के बाद आसानी से हाथों को साफ किया जा सकता है। वहीं, गीले वाले टिशू, यानी वेट वाइप्स भी कहते है ये भी साफ-सफाई के लिहाज से यात्रा के लिए काफी जरूरी होंगे। इनकी मदद से आप आसानी से अपने हाथ, चेहरा, किसी सतह या अन्य चीजों को साफ कर सकेंगे। वहीं एक अच्छा Toilet Seat सैनटाइजर भी सफाई के लिहाज से आपके लिए जरूरी होगा। कई बार ऐसा होता है कि हमें यात्रा के दौरान हमें साफ शौचालय नहीं मिल पाता और मजबूरी में गंदे टॉइलेट का इस्तेमाल करना पड़ता है, ऐसी स्थिती में एक टॉइलेट सैनटाइजर आपकी सहायता कर सकता है। इसके अलावा माउथ वॉश और डिओड्रेंट जैसी चीजें भी हाईजीन को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं।
Loading...
रोड ट्रिप पर इन टिप्स के साथ हाईजीन को बनाए रखना होगा आसान
आप जिस भी वाहन से यात्रा कर रहे हैं उसे बीच-बीच में सैनटाइज करते रहें। ऐसा करने से वाहन तो साफ-सुथरा रहेगा ही, साथ-साथ आप भी साफ-सुथरे रहेंगे। वाहन को साफ रखने के साथ-साथ आप अपने हाथों, पैरों, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को भी बीच-बीच में साफ करते रहें। वहीं, कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोना या सैनटाइज करना भी काफी आवश्यक है। इस ही के साथ यह भी कोशिश करें कि गंदे जूते-चप्पल लेकर आप गाड़ी में प्रवेश न करें क्योंकि गंदे फुटवियर के साथ कई तरह के कीटाणू और बैक्टरिया भी गाड़ी में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आपको रोड ट्रिप के दौरान ब्रश करने का समय नहीं मिल रहा तो आप एक माउथ वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं और तन की दुर्गंध को कम करने के लिए डिओड्रेंट व रोल-ऑन जैसी चीजें काम आ सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...