हर किसी का मन होता है कि उसके घर में बालकनी हो, जहां पर बैठकर मौसम का मजा लिया जा सकें। असलियत में बालकनी की अहमियत मानसून के सीजन में और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि आप यहां पर ठंडी हवा और बारिश का आनंद लेते हुए अपने परिवार के साथ कुछ पल गुजार सकते हैं। लेकिन ये मजे थोड़ी देर के ही होते हैं क्योंकि उसके बाद बालकनी को साफ करने में जो आफत आती है, उस बारे में क्या ही कहें। लेकिन क्या आप जानते हैं आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी बालकनी को आसानी से साफ कर सकते हैं। यानी मानसून में बालकनी को कैसे साफ करें? इस सवाल का जवाब आज आपको यहां मिलने वाला है। बालकनी के फर्श से लेकर उसमें लगे शिशे के गेट तक को साफ करने के समाधान के बारे में आसान पाइंटर के साथ समझते हैं।
- पहला स्टेप- बारिश बंद हो गई और अब आपको लग रहा है कि बालकनी को साफ करने का समय आ गया है, तो सबसे पहले सूखी सफाई करें। यानी सूखी पत्तियों, धूल और अन्य कचरे को हटाने के लिए आपको झाडू का प्रयोग करना चाहिए। वहीं अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो आपकी मेहनत और कम हो जाएगी।
- दुसरा स्टेप- एक बार जब आप सूखी सफाई कर लें तो बारी आती है पानी से बालकनी को साफ करने की। इसके लिए आप चाहें तो बाल्टी में गर्म पानी लेकर डिटर्जेंट डाल लें और फिर अच्छे से बालकनी को धू दें। इसके अलावा आप पोछे का प्रयोग भी कर सकते हैं।
- तीसरा स्टेप- जब इतना हो जाए तो आपको लगने लगेगा की बालकनी साफ हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। अब जरूरत है बालकनी के फर्श को साफ करने की। ब्रश और स्पंज का उपयोग करते हुए बारिश के जिद्दी दागों को आप हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप थोड़ा सा फ्लोर क्लीनर जरूर लें।
- चौथा स्टेप- अब जब फर्श अच्छे से साफ हो गया है तो अब बारी है दीवार की। आसान तरीके से दीवारों को साफ करने के लिए स्प्रे बोतल का उपयोग करें। इसके अलावा आप कपड़े या फिर स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें अगर स्प्रे बोतल की मदद से दीवार को साफ कर रहे हैं तो बोतल के अंदर पानी और डिटर्जेंट का घोल बना लें।
- पांचवा स्टेप- रैलिंग और खिड़कियों की सफाई करने के लिए एक कपड़े का प्रयोग करें। इसके अलावा आप चाहें तो साबुन के पानी का प्रयोग भी कर सकते हैं।
मानसून में बालकनी को साफ करने में काम आने वाले प्रोडक्ट्स
मानसून में अगर आप बालकनी को अच्छे से साफ करना चाहते हैं तो उसके लिए झाडू, सूखा कपड़ा और ब्रश या फिर स्प्रे बोतल जैसे विकल्पों का प्रयोग करें। इसकी मदद से आप फर्श से लेकर बालकनी की दीवार और उसमें लगी खिड़की तक को अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोछें का या फिर बालटी का उपयोग भी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप फर्श को धो सकें। दरअसल मानसून में बालकनी में काफी ज्यादा धूल-मिट्टी हो जाती है, वहीं बारिश की बुंदों के निशान भी दीवार और फर्श पर रहे जाते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके आप बालकनी को चमका सकते हैं और जिद्दी दागों को दूर कर सकते हैं। तो चलिए डालते हैं ऐसे ही 5 विकल्पों पर नजर:-