मुझे घूमने का काफी शौक है। ऐसे में, मैं काफी समय से एक ऐसे बैग की तलाश कर रही थी जिसमें मैं ऑफिस के सामान को सही से रख सकूं, साथ ही अपने पर्सनल सामान को भी रख सकूं। इसी कड़ी में मैंने खुद के लिए American Tourister ब्रांड का बैकपैक Amazon से मंगवाया था, जो मुझे सही दाम में मिला था। बता दें कि इसमें मज़बूत ज़िपर तो मिला ही है, साथ ही मजबूत सिलाई भी की गई है, जो इसे काफ़ी ख़ास बनाती है। ऐसे में, अगर आपको भी घूमना पसंद है तो यह बैग सही हो सकता है। यहां पर मैं अपने अनुभव को साझा कर रही हूं जिसकी मदद से आपको बैकपैक लेने में आसानी हो सकती है।
अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स 5 कम्पार्टमेंट लैपटॉप बैकपैक की कुछ खास बातें
- मटेरियल - अमेरिकन टूरिस्टर वैलेक्स 5 कम्पार्टमेंट वाला लैपटॉप बैकपैक का मटेरियल मुझे काफ़ी अच्छा लगा। यह हल्के मटेरियल से बना है, जिसमें मेश पैडिंग का भी उपयोग किया गया है जो आराम प्रदान करने में मदद कर सकता है।
- डिज़ाइन - इस ब्रांडेड बैकपैक में 5 कम्पार्टमेंट दिए गए हैं, जिनमें मैं अपनी जरूरत का सामान आसानी से रख लेती हूं। बता दें कि पहला पॉकेट साइज में छोटा है, जिसमें मैं छोटी-मोटी चीज़ों को रखती हूं। इसके अलावा, जो और 4 पॉकेट हैं, उनमें जरूरत के अनुसार सामान को रखती हूं। साथ ही, इनमें मिलने वाले साइड पॉकेट की वजह से मेरे हाथ खाली रहते हैं और उनमें मैं पानी की बोतलें रखती हूं।
- क्वालिटी - मैं इस बैग की गुणवत्ता से काफ़ी प्रभावित हूँ। यह बैग कठोर गुणवत्ता जांचों से गुजरा है, जिस वजह से इसे आप रोजमर्रा से लेकर किसी भी वक़्त इस्तेमाल में ले सकते हैं। इस बैकपैक में ह्यूमिडिटी रेजिस्टेंस दिया गया है, जिस वजह से आपका सामान 120 घंटों तक सही से रह सकता है और चिपचिपा नहीं होता है।
- अन्य - बता दें कि इस बैग में मिलने वाले ज़िपर को आप 5 हज़ार बार बंद और खोल सकते हैं, हालांकि आप बंद और खोलते समय सावधानी रख सकते हैं। साथ ही, इनमें मिलने वाले टॉप हैंडल 2 हज़ार साइकल तक जर्क झेल सकते हैं। वहीं, स्ट्रेप हैंडल 4,500 साइकल तक जर्क झेल सकते हैं।