इन Artificial Plants के साथ अपने लिविंग रूम को दें फ्रेश लुक

पौधों की मदद से लिविंग रूम की सजावट करना चाहते हैं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है तो आप आर्टिफिशियल प्लांट की मदद ले सकते हैं। कम रखरखाव वाले ये पौधे आपके लिविंग रूम को आकर्षक रूप दे सकते हैं।

Artificial Plants

लिविंग रूम की सजावट करनी है वो भी हरे-भरे पौधों की मदद से लेकिन इनकी देखभाल के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको एक बेहतरीन तरीका जानने को मिल जाएगा, जिसकी मदद से लिविंग रूम सुंदर तो दिखेगा ही आपको ज्यादा मेहन भी नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए आप आर्टिफिशियल पौधों की मदद ले सकते हैं। आजकल बाजार में काफी सारे अलग-अलग तरह के आर्टिफिशियल पौधे मौजूद हैं, जो बिल्कुल असली पौधों जैसे दिखते हैं। इन पौधों की मदद से आप अपने लिविंग रूम की सजावट कर सकते हैं। यहां पर हम हाउसहोल्ड फर्निशिंग के तहत आपके लिए कुछ Artificial Plants की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जिन्हें आप अपने लिविंग रूम रख सकते हैं। इनकी खासियत यह है कि इनको देखबाल की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है। बस गंदा होने पर इनको आप किसी कपड़े या ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं। वहीं ज्यादा गंदा होने पर इन्हें पानी में धुल कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Top Five Products

  • Dekorly Fake Plants Artificial Floor Plants Large Tropical Palm Tree Tall Monstera Plant

    आर्टिफिशियल पाम ट्री है। हरे रंग का यह पौधा सफेद रंग के पॉट के साथ मिल रहा है। इस पौधे की लंबाई 18 इंच है। यह आर्टिफिशियल पौधा प्रीमियम प्लास्टिक मैटेरियल से बना है, जो यूवी-प्रतिरोधी और वाटरप्रूफ है। चमकीले रंगों वाला यह पौधा आसानी से फीका नहीं पड़ता, जिस वजह से इसका इस्तेमाल इनडोर और आउटडोर दोनों सजावट के लिए किया जा सकता है। लिविंग रूम इसे आप खिड़की के पास या कोने में रख सकते हैं। इस आर्टिफिशियल Palm Tree में मजबूत आंतरिक धातु के तार लगे हुए हैं, जिनकी मदद से आप पत्तियों को अपनी पसंद के आकार में समायोजित कर सकते हैं। लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने वाले इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।

    01
  • Dekorly Plastic Small Artificial Plant Bonsai Tree Fake Plant

    घर की सजावट के लिए लोग बोनसाई ट्री का भी काफी इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में लकड़ी के गमले के साथ आने वाला यह आर्टिफिशियल पौधा आपके लिविंग रूम के लिए सही पसंद हो सकता है। इस पौधे को आप अपने लिविंग रूम में सेंटर टेबल या फिर शेल्फ पर रख सकते हैं। लिविंग रूम के अलावा टेबलटॉप, ऑफिस डेस्क, नाइट स्टैंड, अलमारियों, कैबिनेट, खिड़की, फायरप्लेस मेंटल, कॉफ़ी टेबल, डाइनिंग टेबल जैसी जगहों पर रखने के लिए भी यह सही पसंद हो सकता है। इस Bonsai Tree की प्लास्टिक की पत्तियां एकदम असली पत्तियों जैसी दिखती हैं। 

    02
  • Dekorly Plastic Artificial Palm Plants Leaves Faux Turtle Leaf Fake Monstera Tropical Large Palm Tree

    चौड़ी पत्तियों वाला यह पौधा भी लिविंग रूम की डेकोरेशन के लिए अच्छा हो सकता है। गमले के साथ आने वाले इस पौधे की लंबाई 18 इंच रहने वाली है। खास बात यह है कि यह पौधा यूवी प्रतिरोधी प्लास्टिक मैटेरियल से बना हुआ है, जिस वजह से इसे आउटडोर वाली जगहों पर भी रखा जा सकता है। इस पौधे को ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है। गंदा होने पर इस Artificial Plant को पानी से धोया जा सकता है। इस पौधे में 6 इंच लंबाई और 6 इंच चौड़ाई वाली 18 पत्तियां लगी हुई हैं। 

    03
  • Dekorly Artificial Potted Plants, 8 Pack Artificial Plastic Eucalyptus Plants

    आपके लिविंग रूम की सजावट के लिए ये आर्टिफिशियल प्लांट उपयुक्त हो सकते हैं। इसमें 8 आर्टिफिशियल पौधों का सेट मिल रहा है, जिसमें अलग-अलग आर्टिरियल पौधे लगे हुए हैं। प्लास्टिक से बने होने के कारण इन पौधों को देखरेख की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। साथ ही इनकी सफाई करना भी काफी आसान है। लिविंग रूम इन पौधों को आप एक साथ या फिर अलग-अलग जगह रख सकते हैं। इन पौधों को किसी भी तरह के देखभाल की जरूरत नहीं होती है। गंदा होने पर इन्हें कपड़े से पोंछ कर साफ भी किया जा सकता है।

    04
  • Tied Ribbons Set Of 4 Artificial Lavender Flowers Plant

    यह लैवेंडर फूलो वाले पौधे का सेट है। इसमें आपको 4 पौधों का सेट मिलेगा, जो कि रिबन से बंधे हुए हैं। यह पौधा आपके लिविंग रूम को आकर्षक दिखा सकता है। ये पौधे 32 सेमी लंबे हैं। इन्हें आप लिविंग रूम में सेंटर टेबल पर रख सकते हैं। साइड टेबल या फिर शेल्फ पर भी पौधों का यह सेट काफी अच्छा लगेगा। हालांकि इसके साथ कोई पॉट नहीं मिल रहा है, इसलिए इसे रखने के लिए आप अलग से वास ले सकते हैं। यह Flowers Plant आपके लिविंग रूम को एक क्लासी लुक देगा। 

    05

आर्टिफिशियल पौधे से कैसे सजाएं लिविंग रूम?

  • मार्केट में आपको अलग-अलग प्रकार और आकार के आर्टिफिशियल पौधे पौधे मिल जाएंगे। ऐसे में इसके लिए सबसे पहले सही पौधे का चयन करें। आर्टिफिशियल पौधे गमले के साथ मिलते हैं। हालांकि आप चाहें तो अपने लिविंग रूम के इंटीरियर के अनुसार अलग से गमले ले सकते हैं। 
  • अब अपने लिविंग रूम की डेकोरेशन के लिए आप आर्टिफिशियल पौधों को लिविंग रूम के कोने में रख सकते हैं। लिविंग रूम के कोने में आप पौधों को सुंदर से पॉट में रख सकते हैं। 
  • पौधों को आप कॉफी टेबल या फिर सेंटर टेबल पर भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इन पौधों को वॉल शेल्फ या फिर फ्लॉवर पॉट स्टैंड पर भी रख सकते हैं। 
  • लिविंग रूम में अगर खिड़की है तो इन पौधों को आप खिड़की पर भी रख सकते हैं। 
  • आप चाहें तो इन पौधों को हैंगिंग तरीके से भी अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं। 
  • आर्टिफिशियल पौधों को आप अपने लिविंग रूम में अन्य डेकोरेटिव आइटम्स के साथ मिक्स एंड मैच करके भी रख सकते हैं।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

More For You

    Faq's

    • क्या आर्टिफिशियल पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है?
      +
      जी नहीं, आर्टिफिशियल पौधों को किसी भी तरह की देखभाल की आवश्यकता नहीं होती हैं। ये बिना पानी और सूरज की रोशनी के ही आपके घर की शोभा को बढ़ाते हैं।
    • आर्टिफिशियल पौधों को लिविंग रूम के अलावा और कहां रखा जा सकता है?
      +
      लिविंग रूम के अलावा आप आर्टिफिशियल पौधों को बेडरूम, हॉल, बालकनी, ऑफिस या फिर अपनी पसंद के अनुसार कहीं भी रख सकते हैं।
    • क्या आर्टिफिशियल पौधों को धूप में रखा सकता है?
      +
      कुछ आर्टिफिशियल पौधे UV प्रतिरोधी होते हैं, जो आउटडोर वाली जगहों पर रखने से भी जल्दी खराब नहीं होते हैं।