सोचिए आपको रोज़ ऐसे किचन में काम करना पड़ रहा हो जो पूरे समय फैला रहता है, जहां कोई भी चीज सही समय पर नहीं मिलती और जो दिखने में काफी पुराना है। शायद आपको वहां खाना बनाने का मन ही न करे। अगर रसोईघर की सजावट अच्छी न हो तो न वहां खड़े होकर खाना बनाने मे मज़ा नहीं आएगा और शायद खाना भी इतना स्वादिष्ट न बने। एक अच्छी तरह से सजाया गया रसोईघर में, वहां खड़े होकर काम करने वाले इंसान को भी मजा आएगा और साथ-साथ यह घर के आकर्षण का केंद्र भी बन सकता है। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि Kitchen के Decoration के लिए काफी सारा खर्चा हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है। आप कम और सीमित बजट में भी अपने किचन की काया पलट सकते हैं, जिसको लेकर हम आपको जानकारी देंगे। जी हां! किचन की साज-सज्जा के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी जिनकी मदद से किचन का रंग-रूप बदल सकता है और जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
कम बजट में किस तरह से करें किचन की सजावट
- सबसे पहले तो आपको किचन में सही और थोड़ी नए ज़माने वाली लाइट्स लगानी होंगी। पुराने तरह के बल्ब को हटाकर आप किचन में टांगे जाने वाली लाइट या लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनसे किचन में पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ उसकी सजावट भी बेहतर हो सकती है।
- अगर रसोईघर में चीजें फैली रहती हैं और बड़ी अलमारियां लगाने की जगह या बजट दोनों नहीं है, तो रैक इस समस्या का हल हो सकते हैं। आप बर्तनों, डिब्बों व अन्य सामान को रखने के लिए छोटे, म्ध्यम व बड़े साइज के रैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलग-अलग आकार और डिजाइन वाले ये रैक्स किचन को साफ-सुखरा रखने के साथ ही सजावट को भी बेहतर बनाएंगे।
- आपके रसोईघर की दीवारों पर आकर्षक Paintings या फ्रेम को लगाकर आप उनके बोरिंग रंगों में जान डाल सकते हैं। इसके अलावा छोटे पौधे, शोपीस और डिब्बे भी सजावट को अलग सा रूप दे सकते हैं।
- आप आपने किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को अलग-अलग तरह के रैक या कोनों में सजाकर भी किचन की सजावट को बेहतर कर सकते हैं।
Loading...
Top Ten Products
Loading...
300Sparkles Kitchen Wall Decor Cutout
Loading...
किचन की दीवार की शोभा बढ़ाने के लिए यह वॉल डेकॉर काफी काम आ सकता है। लकड़ी के मटेरिल से बनाए गई इस वॉल हैंगिंग को दीवार पर कील की मदद से आसानी से टांगा जा सकता है। इसको आप अलग-अलग तरह से किचन की दीवार या दरवाजे पर लगा सकते हैं। ब्लैक कलर के यह Decor For Wall 16.5L x 1W सेंटीमीटर साइज में आती है, और इसका वजन 350 ग्राम है। EAT के अक्षरों वाली इस वॉल आर्ट के साथ आपको हुक भी मिलेंग, जिनके साथ इन्हें दीवार पर टांगना काफी आसान हो जाएगा।
01
Loading...
Loading...
Sehaz Artworks Wall Decor Items For Living Room
Loading...
तीन के सेट में आने वाले ये वॉल डेकॉर पीस रसोईघर के दरवाजे पर टांगने के लिए काफी बढ़िया पसंद हो सकते हैं। इनमें आपको अलग-अलग प्रिंट व रंगों के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाए गए इन Hangings On Wall की साइज 30L x 19W सेंटीमीटर और वज़न 320 ग्राम है। इनकी सबसे अच्छी बात है कि, इन्हें पर्यावरण के अनुकूल समाग्री से बनाया गया है और इन्हें आसानी से डोरी की मदद से टांगा भी जा सकता है।
02
Loading...
Loading...
Kawai Homes Showpiece for Home Decor
Loading...
छोटे से नकली पौधे के साथ आने वाला यह शो पीस किचन काउंटर पर रखने के लिए सही विकल्प हो सकता है। रेजिन मटेरियल से बना यह शोपीस दिखने में काफी प्यारा व आकर्षक है और इसके हल्के वजन की वजह से इसे आसानी से कहीं भी उठाकर रखा जा सकता है। इस नकली पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि प्लास्टिक का होने की वजह से इसके खराब होने की चिंता आपको नहीं करनी पड़ेगी। इसे Kitchen के Counter या रैक पर आसानी से रखा जा सकता है।
03
Loading...
Loading...
FunBlast kitchen organizer, Plastic Self Draining Tableware Storage Box
Loading...
यह स्टोरेज कंटेनर आपके किचन को अच्छा लुक तो देंगे ही साथ-साथ सामान रखने के भी बहुत काम आएंगे। 3 अलग-अलग कंपार्टमेंट वाले इस स्टोरेज बॉक्स में आप चम्मच, कांटे, छुरी और खाना बनाने वाले चम्मचों को रखा जा सकता है। इनकी सबसे अच्छी बात है कि इनमें से पानी अपने आप बाहर निकल जाएगा, और हर चीजें अलग-अलग डिब्बे में सजा कर रखी जा सकती हैं। प्लास्टिक मटेरियल से बने इन Boxes Of Storage का साइज 9.2 X 3.3 X 5.1 इंच है।
04
Loading...
Loading...
Go Hooked 2-Tier Standing Rack
Loading...
अगर आपके किचन काउंटर पर चीजों को रखने के लिए ज्यादा जगह नहीं है, या कैबिनेट में भी जगह कम पड़ रही है तो यह रैक काफी काम आ सकता है। 17D x 33W x 30H सेंटीमीटर साइज वाले इस रैक में आपको 2 शेल्फ मिलेंगे जिनमें डिब्बों, कप, ग्लास, कटोरी या अन्य छोटी-मोटी चीजों को रखा जा सकता है। पाउडर फिनिश वाले इस रैक को मेटल मटेरियल से बनाया गया है और इसे आसानी से हल्के गीले कपड़े से पोछकर साफ किया जा सकता है। इसे दीवार पर टांगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह Metalic Rack किचन काउंटर पर आसानी से फिट हो जाएगा।
05
Loading...
Loading...
Beauty panda Wood Spice Rack Organizer for Cabinet
Loading...
बड़े साइज में आने वाला यह ऑर्गनाइजर लकड़ी से बना है जो देखने में काफी आकर्षक होने के साथ-साथ काफी काम का भी रहेगा। सागौन की लकड़ी से बनाए गए इस रैक का साइज 18D x 45W x 65H सेंटीमीटर है। सीढ़ी जैसे आकार वाले इस रैक में आपको तीन शेल्फ मिल जाएंगे, जिसपर आसानी से मसालों के डिब्बे, तेल, घी औऱ अन्य छोटी-मोटी चीजें रखी जा सकती हैं। इस Organizer For Kitchen की खासियत है कि इसकी हाईट को जरूरत के हिसाब से कम-ज्यादा किया जा सकता है। वहीं, यह आपके किचन काउंटर पर ज्यादा जगह भी नहीं लेगा।
06
Loading...
Loading...
CRAFTIES ART Pan And Pot Organizer
Loading...
लोहे से बना यह रैक आपके बर्तनों को रखने के काम आ सकता है। 10D x 10W x 10H मिलीमीटर साइज वाले इश रैक पर आप आसानी से पैन, तवा, पतीला औ कढ़ाई जैसी चीजों को रख सकेंगे। वहीं, इसकी खासियत है कि यह थोड़े भारी बर्तनों को भी आसानी से संभाल लेगा। नॉन-स्लिप सिलिकॉन फीट प्रोटेक्ट के साथ आने की वजह से यह रैक आसानी से फिसलेगा नहीं। इस Pot Stand में आपको 10 डिवाइडर मिल जाएंगे जिनकी हाइट को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
07
Loading...
Loading...
anantam homes Quoted Colourful Tea Sugar Coffee Container
Loading...
3 के सेट में आने वाले यह स्टोरेज कंटेनर मटेल मटेरियल से बने हैं जिनमें आप आसानी से चाय पत्ती, कॉफी पाउडर और चीनी रख सकेंगे। कनिस्टर स्टाइल में आने वाले इन डिब्बों पर Tea, Coffee और Sugar प्रिंट किया गया है, जिस वजह से आप अंदर रखे सामान को आसानी से ढूंढ सकेंगे। आइवोरी, ऐक्वा, पिंक और पिस्ता ग्रीन जैसे कलर के विकल्पों में आने वाले इन Box Of Storage में अन्य चीजों को भी आसानी से रखा जा सकता है। 800 मिलीलीटर की क्षमता वाले इन डिब्बों को आसानी से हाथ से या डिशवॉशर में भी धोया जा सकता है।
08
Loading...
Loading...
CHROMIX 4-Tier Metal Fruit Basket Stand
Loading...
फल व सब्जियों को अच्छी तरह रखने व सजावट के भी लिहाज से यह बास्केट आपके काफी का आ सकती है। 20 x 20 x 25 सेंटीमीटर साइज वाली इस बास्केट में कुल 4 रैक दिए गए हैं, जिस वजह से इनमें ज्यादा मात्रा में चीजों को रखा जा सकता है। तीन गोल और एक आयतकार आकार के साथ आने वाले इस बास्केट स्टैंड को मजबूत मटेरियल से बना गया है, जिस वजह से यह आसानी से खराब नहीं होगी। इसमें आपको गोल्डेन और ब्लैक के विकल्प मिल जाएंगे। फल-सब्जियों के अलावा इस Metal Material Basket में आप आसानी से ब्रेड, छोटे जार और फूलों को भी रख सकते हैं।
09
Loading...
Loading...
Homesake Hanging Light Diamond Cluster
Loading...
अगर आप अपने किचन को एक आधुनिक लुक देने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह हैगिंग लाइट्स काफी काम आ सकती हैं। तीन के सेट में आने वाली इन लाइट्स को आप सीलिंग की हाइट के हिसाब से ऊपर या नीचे करके टांग सकते हैं। मेटल मटेरियल के फ्रेम के साथ आने वाली इन लाइटों के साथ किचन को एक प्यारा लुक मिल सकता है। इन लाइट की लंबाई 22 संटीमीटर, चौड़ाई 22 सेंटीमीटर और हाइट 126 सेंटीमीटर है। 1.85 किलोग्राम वेट वाली इन Ceiling Lights को किचन के उस काउंटर के ऊपर भी लगाया जा सकता है जहां गैस स्टोव न रखा हो।
10
Loading...
किचन की सजावट के लिए कम-से-कम बजट कितना होना चाहिए?
किचन को नया लुक देने के लिए अगर आपका बजट थोड़ा तंग है तो भी चिंता की बात नहीं है क्योंकि करीब ₹300-₹400 में आपको छोटे रैक, सामान रखने वाले डिब्बे, जार होल्डर मिल जाएंगे। इसी तरह से पेंटिंग, सजावट की छोटी-छोटी चीजें और पौधे भी आपको ₹200-₹400 तक में मिल सकते हैं। आकर्षक लाइटों का दाम करीब ₹600-₹800 तक का हो सकता है। वहीं, ₹1,000 तक में आपको आसानी से बड़े रैक और डिब्बे मिल जाएंगे। अगर पूरे बजट की बात करें तो करीब ₹5,000 तक में आसानी से किचन की सजावट बेहतर हो सकती है। वहीं, जिन लोगों का बजट ज्यादा भी है तो उन्हें ₹10,000 से ऊपर का खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
किचन सजाने के बाद उसका रख-रखाव कैसे करें?
मात्र सजा देने से ही आपका रसोईघर अच्छा नहीं लग सकता है, अगर उसे आकर्षक बनाना है तो वहां के रख-रखाव का भी खास ख्याल रखना पड़ेगा। किचन में खाने-पीने की चीजें बनाई जाती हैं और खाना रखा भी जाता है, ऐसे में उस जगह का साफ होना बेहद जरूरी है। इसी वजह से आपको रोज रसोईघर में कम-से-कम एक बार झाड़ू-पोछा जरूर करना चाहिए। इससे चीजों पर धूल नहीं जमती और साथ-साथ स्वच्छता भी बनी रहेगी। जिन डिब्बों में आप राशन, अनाज, तेल, मसालें व अन्य चीजें रखते हैं उन्हें भी महीने में एकबार धोए। इससे उनमें रखा सामान जल्दी खराब होने से बचेगा और कीटाणु नहीं पनपेंगे। इसके अलावा चीजों को हमेशा व्यवस्थित करके रखें, ताकी आपका किचन बिखरा हुआ न लगे। इसके अलावा कोशिश करें कि, आपका Kitchen Decor हर साल थोड़ा-बहुत बदलें, ताकि कम पैसे में ही आपको नया जैसा लगने वाला रसोईघर मिल जाए।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...