बात अगर लिविंग रूम के फर्नीचर की हो तो उसमें सोफा एक ऐसा विकल्प है जो बेहद ही जरूरी माना जाता है। लंबे समय से सोफा सेट का अपना ही एक दौर चलता आ रहा है, और इसकी के तहत बाजार में अब कई प्रकार के सोफे आने लगे हैं। वहीं अगर आप अपने रूम के अनुसार सही सोफे का चुनाव नहीं करते हैं तो आपको बाद में पछतावा होगा। एक तो सोफे वैसे ही सस्ते नहीं आते हैं, साथ ही अगर कमरे के आकार के अनुसार इनका चयन न किया जाए, तो कमरे का लुक भी बिगड़ जाता है और जगह भी नहीं बचती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की कैसे आपको अपने लिविंग रूम के अनुसार सोफा सेट का चयन करना चाहिए और कैसे एक सही सोफा आपकी साज-सज्जा की दुनिया को और भी खूबसूरत बना सकता है।
लिविंग रूम में सोफा सेट को कहां लगाएं
अब तक आप एक सोफा सेट का चुनाव अगर उसका डिजाइन, फैब्रिक और अपना बजट देखते हुए करते आ रहे थे तो आप गलत कर रहे थे क्योंकि आपको अपने सोफा सेट का चुनाव करते हुए Living Room के साइज पर भी गौर करना चाहिए। दरअसल लिविंग रूम में जब आप सोफा डालते हैं तब ध्यान रखें की उसके और टेबल के बीच में 18 इंच का स्पेस होना चाहिए। वहीं जिस तरफ आप सोफा डाल रहे हैं वहां से सोफा और दीवार के बीच में 38 इंच तक की दूरी को सही बताया गया है। इसके अलावा कई घरों के लिविंग रूम में टेलीविजन सेट भी लगा होता है, और टीवी देखने का अधिकतर मजा हम अपने सोफे पर बैठकर ही लेते हैं, इसलिए आपके टीवी और सोफे के बीच में 8 से 10 फीट तक की दूरी होनी चाहिए, हालांकि ये दूरी टीवी के साइज पर भी निर्भर करती है। अगर आपका लिविंग रूम का साइज बड़ा है तो आप बाजार में मिलने वाले L शेप के Sofa Sets या फिर सेक्शनल सोफा का भी चुनाव कर सकते हैं जो इस समय काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं मध्यम आकार के कमरे के लिए आप 4-5 सीटिंग के साथ आने वाले वुडन सोफा सेट को चुने। इसके साथ ही अगर आपका लिविंग रूम का आकार छोटा है, तो आप 2 से 3 सीटिंग के साथ आने वाले सोफा के विकल्प को देख सकते हैं। इसके अलावा आप Corner सोफा सेट के बारे में भी विचार कर सकते हैं।
सोफा सेट का चुनाव करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें
जब भी हम कुछ लेने जाते हैं, अकसर एक गलती कर देते हैं और वो है कि जो चीज सुंदर लग रही है उसी का चुनाव कर लेना, बिना उसके फायदे और नुकसान देखें। ये ही गलती अगर अब तक आप अपने घर के लिए फर्नीचर का चयन करते वक्त कर कर रहे थे, तो अब और न करें। क्योंकि हम आपको बताएंगे की सोफा के चयन करने से पहले आपको कौन-सी बातों पर गौर करना चाहिए।
- बजट- सबसे पहले अपने दिमाग में एक बजट सेट कर लें, उसके बाद उसी रेंज में अलग-अलग सोफा के प्रकार देखें। बजट के साथ ये भी ध्यान रखें की आपको सोफा सेट का इस्तेमाल कितने साल तक करना है, इसकी मदद से आप सही मटेरियल से बने सोफा का चुनाव कर पाएंगे।
- फैब्रिक- सोफा सेट का स्टाइल और साइज देखना जितना जरूरी होता है, उतना ही उसके फैब्रिक पर गौर करना भी। लेदर से बने सोफा लंबे समय तक आपका साथ निभा सकते हैं, साथ ही ये लिविंग रूम में एक रॉयल टच भी देने का काम करते हैं। लिनेन और वेलवेट फैब्रिक के साथ आने वाले सोफा सेट काफी क्लासी लगते हैं, और इस फैब्रिक के सोफे को साफ करना भी आसान होता है।
- रंग और क्वालिटी- जब आप स्टाइल और फैब्रिक के हिसाब से सोफा सेट को चुन लें उसके बाद रंग पर भी ध्यान दें। आज कल लाइट कलर वाले सोफा सेट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, साथ ही ये आपके लिविंग रूम के लुक को भी अपग्रेड करते हैं। वहीं अगर आपने अपने लिविंग रूम की दीवारों को डार्क कलर से पैंट करवाया है तो लाइट शेड के सोफा सेट का चुनाव करें। इसके साथ ही सोफे की क्वालिटी और वो किस फ्रेम मटेरियल से बना है, इसपर भी खास ध्यान दें।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।