जब भी हम बात करत हैं घर के जरूरी फर्नीचर की तो इस सूची में डाइनिंग टेबल को हमेशा से ही शामिल किया जाता है। घर में अगर जगह की कमी न हो तो बेजिझक किसी भी साइज व आकार का डायनिंग टेबल चुना जा सकता है, लेकिन अगर आप किसी छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं और वहां के लिए एक सही Table For Dining की तलाश है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां! हम आपको कुछ ऐसे विकल्पों की जानकारी देंगे जो कम जगह में भी आसानी से फिट किए जा सकते हैं। इन टेबल का इस्तेमाल सिर्फ बैठकर खाना खाने के लिए ही नहीं बल्कि किसी पार्टी में खाने को रखने के लिए भी किया जा सकता है। वहीं, अपनी आकर्षक डिजाइन व मजबूती के साथ ये आपके घर की साज-सज्जा को भी बेहतर कर सकती हैं। इनमें आपको अलग-अलग साइज व आकार के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें पसंद, बजट और सबसे जरूरी घर की जगह के हिसाब से चुना जा सकता है।
किस आकार वाले डाइनिंग टेबल छोटे अपार्टमेंट के लिए सही होंगे?
मार्केट में अलग-अलग आकार वाले डाइनिंग टेबल आपको आसानी से देखने मिल जाएंगे जिनमें गोल, चौकोर और आयतकार सबसे लोकप्रिय हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपके छोटे अपार्टमेंट में किस आकार वाला डाइनिंग टेबल सही रहेगा तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कमरे की साइज व बनावट को समझना होगा। अगर आपका कमरा लंबा है तो वहां के लिए चौकोर आकार वाले टेबल ही सही रहेंगे। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें दीवार के किनारे आसानी से फिट करके रखा जा सकता है और इनपर ज्यादा चीजों को भी आसानी से रखा जा सकता है। वहीं, अगर आपका कमरा छोटा है लेकिन थोड़ा सा फैला है तो वहां के लिए गोल आकार वाले डाइनिंग टेबल सही होंगे। चूंकि इनमें कोने नहीं होते तो कम जगह में इन्हें रखने से चोट लगने का खतरा कम होता है। वहीं, इनमें जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कुर्सियों को भी आसानी से जोड़ा जा सकता है। Design के लिहाज से भी यह Table Dining ज्यादा आधुनिक और आकर्षक होते हैं।
जगह बचाने के लिए कौन-से डाइनिंग टेबल साबित होंगे उपयोगी?
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि कम जगह वाले अपार्टमेंट में डाइनिंगट टेबल को नहीं रखा जा सकता, तो ऐसा नहीं है। आजकल लोगों के बीच मोड़कर रखे जाने वाले या दीवार पर फिट किए जाने वाले डाइनिंग टेबल भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इनकी खासियत होती है कि ज्यादा जगह का घेराव किए बिना आपके काम आते हैं। Foldable डाइनिंग टेबल को आसानी से मोड़कर या समेटकर रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर किसी भी जगह आसानी से सेट किया जा सकता है। वहीं, दीवार पर फिट होने वाले डाइनिंग टेबल भी छोटे घरों के लिए काफी सुविधाजनक होते हैं। इनका एक हिस्सा दीवार पर लगा होता है जिस वजह से ये किसी कोने में आसानी से फिट हो जाते हैं। इन Dining Tables के आपको अलग-अलग तरह की कुर्सियां मिल जाएंगी। इनमें 2 सीटर से लेकर 6 सीटर वाले विकल्प मिलते हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से पसंद किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- अपने छोटे Flat को करना है अच्छी तरह से Decorate? काम आ सकते हैं ये प्रोडक्ट्स
- आपके Drawing Room को आकर्षक लुक दे सकते हैं ये Curtains!
- किन हैंगिंग Indoor Plants से घर की होगी सुंदर सजावट? देखें विकल्प
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।