जब भी हम बात आती है गर्मी में बड़े स्थानों को कम बजट में ठंडा करने की तो डेजर्ट एयर कूलर्स काफी किफायती व ऊर्जा कुशल ऑप्शन हो सकते हैं जिनके साथ कम समय में कमरा ठंडा हो सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर डेजर्ट कूलर क्या होते हैं और इन्हें किस तरह के मौसम में इस्तेमाल करना चाहिए? तो यहां आपको इसको लेकर जानकारी मिल जाएगी।
देखिए, डेजर्ट कूलरों को बड़े स्थानों और सूखे जलवायु वाले क्षेत्रों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ये आमतौर पर बड़े होते हैं, जिस कारण बड़े स्थानों को ठंडा करने के लिए इन्हें पसंद किया जाता है। ये अपने कूलिंग पैड को ठंडा करने के लिए पानी की टंकी का उपयोग करता है। वहीं, इन्हें एयर कंडीशनर की तुलना में ज्यादा किफायती व ऊर्जा कुशल भी माना जाता है। क्रॉम्पटन, बजाज, हैवेल्स, ओरिएंट इेलक्ट्रिक, सिंफनी, ऊषा, केनस्टार और लिवप्योर जैसी कंपनियों के पास अच्छी क्वालिटी वाले डेजर्ट कूलर्स मिल जाएंगे। इन कूलर्स में आपको लंबे समय तक चलने वाला पंप, अच्छे कूलिंग पैड्स, बड़े पंखे, ज्यादा क्षमता वाला वॉटर टैंक और आइस चेंबर जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। अगर आप बजट का ध्यान रखते हुए लिविंग रूम, गार्डन, छत या किसी बड़े साइज के कमरे के लिए कूलर की तलाश कर रहे हैं, तो डेजर्ट कूलर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।