अगर आप ऐसा राइस कुकर लेने की सोच रहे हैं जो स्टीमर के साथ मिलता हो, तो अमेजन पर आपको इसके काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे। ये राइस कुकर बहुउपयोगी होते हैं, जिनमें आप एक साथ चावल बनाने के अलावा और भी कई व्यंजन बना सकते हैं। राइस कुकर में आप मोमोज, ढोकला बनाने के साथ सब्जियां भी उबाल सकते हैं। यानी आपको चावल बनाने के अलावा कुछ भी उबालने या स्टीम करने के लिए अलग-अलग बर्तन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। स्टीमर के साथ के साथ आने वाले राइस कुकर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इनमें बिना तेल या फिर एकदम नाम मात्र के तेल में ही स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं और ये समय के साथ जगह की भी बचत करते हैं। इनमें चावल बनाने के अलावा स्टीम करने के लिए भी बर्तन दिए गए होते हैं, जिससे आप चावल पकाते-पकाते कुछ स्टीम भी कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं अमेजन पर मिलने वाले 5 ऐसे राइस के बारे में जो स्टीमर के साथ मिलते हैं। वहीं राइस कुकर के अलावा हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर आपको तमाम घरेलू उपकरणों की विस्तृत जानकारी मिल सकती है।