गर्मियों में एसी की जरूरत तो लगभग हर घर में पड़ ही जाती है। ऐसे में विंडो एसी भी बढ़िया कूलिंग के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आजकल तो, विंडो एसी के कई मॉडल्स इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने लगे हैं, जिससे एनर्जी एफिशिएंसी बेहतर मिलती है। वहीं, छोटे से मिड साइज रूम में लगाने के लिए 1.5 टन क्षमता वाले विंडो एसी सही रहते हैं और कूलिंग भी जबरदस्त देते हैं। भारत में कई जाने-माने Brands मौजूद हैं, जो एडवांस्ड फीचर्स के साथ विंडो एसी डिजाइन करते हैं।
Voltas, Bluestar, Carrier, Lloyd और Godrej ब्रांड के पास भी विंडो एसी के कई बेहतरीन ऑप्शन्स मिल जाते हैं, जिनका प्राइस आपको 30 हजार से 50 हजार रुपये के आसपास देखने को मिल सकता है। यहां आपको 1.5 टन कैपेसिटी में आने वाले विंडो एसी देखने को मिल जाएंगे। इन विंडो एसी में बढ़िया कूलिंग के साथ एयर फिल्ट्रेशन के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं। उमस भरी गर्मी में राहत पाने के लिए आप इन विंडो एसी को घर में लगवा सकते हैं।
विंडो एसी एनर्जी एफिशिएंट होती है या नहीं?
एसी का एनर्जी एफिशिएंट होना काफी आवश्यक है। घर में विंडो एसी लगवाते समय भी आपको उसकी एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। विंडो एसी की ऊर्जा दक्षता कई कारकों पर निर्भर कर सकती है। स्टार रेटिंग, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, और यूसेज विंडो एसी की एनर्जी एफिशिएंसी को प्रभावित करने वाले संभावित फैक्टर्स बन सकते हैं। बता दें कि, 5 स्टार रेटिंग वाले एसी कम बिजली की खपत करते हैं, जबकि 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की बिजली खपत ज्यादा होती है। वहीं, Inverter टेक्नोलॉजी से लैस विंडो एसी कमरे के तापमान के अनुसार कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करते हैं, जिससे एनर्जी सेविंग हो जाती है। इसके अलावा, एसी को सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे बिजली की खपत कम होती है। यहीं नहीं, मेंटेंस पर भी खास ध्यान देना चाहिए। नियमित सर्विसिंग और फिल्टर की सफाई से भी बिजली की काफी बचत हो सकती है।