कपड़ों को चमकाने और अच्छी तरह सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन काफी बढ़िया रहती हैं और जब बात आती है सुविधा की तो अधिकतर लोग फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का ही चुनाव करते हैं। फुली ऑटोमैटिक वॉशर्स में दो तरह के लोडिंग ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें टॉप व फ्रंट लोड वाले मॉडल्स शामिल हैं। इनमें आपको अलग-अलग वॉश प्रोग्राम्स, तेज मोटर, ऊर्जा कुशल संचालन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे जिस वजह से यह आपके लिए सही पसंद हो सकती हैं। Fully Automatic Washers में कपड़े एक ही टब में धुलते व सूखते हैं और इसी वजह से कम मेहनत की जरूरत पड़ती है और ये बिजली की भी बचत करती हैं।
मार्केट में वैसे तो कई ब्रांड्स के फुली ऑटोमैटिक वॉशर्स उपलब्ध हैं, जिनमें एलजी, सैमसंग, हायर, आईएफबी, बॉश, व्हर्लपूल, गोदरेज, पैनासॉनिक और वोल्टास बेको जैसे नामों को टॉप विकल्पों की लिस्ट में आसानी से शामिल किया जा सकता है। फुली ऑटोमैटिक वॉशर्स में आपको अलग-अलग कैपेसिटी वाले विकल्प मिल जाएंगे। जब बात आती है जरूरी होम अप्लायंसेज की तो वॉशिंग मशीन लगभग हर घर का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं।