भारत में कई वाशिंग मशीन ब्रांड्स मौजूद हैं, जो अपने एडवांस्ड फीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी के लिए मशहूर हैं। वाशिंग मशीन हो या कोई अन्य प्रोडक्ट एक अच्छे ब्रांड को चुनना सही रहता है। बात करें, वाशिंग मशीन की तो, सैमसंग, एलजी, आईएफबी, वोल्टास, व्हर्लपूल आदि जैसे कई ब्रांड्स की वाशिंग मशीन बाजार में देखने को मिल जाती हैं। इन ब्रांड्स के पास आपको सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के वाशिंग मशीन मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं।
मगर इनमें से आपके लिए कौन बेहतर है? यह बात पूरी तरह से आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करती है। जैसे- कम समय और कम मेहनत में रोजमर्रा के कपड़े धुलने के लिए फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन अच्छी हो सकती हैं। मगर बेडशीट, पर्दे जैसे ज्यादा गंदे कपड़ों की धुलाई सेमी ऑटोमैटिक में आसानी से हो सकती है। यहां आपको कुछ अच्छे ब्रांड्स की फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जो कि छोटी से लेकर बड़ी फैमिली के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। मगर आइए इससे पहले कुछ पॉपुलर वाशिंग मशीन ब्रांड्स के बारे में जानते हैं। ध्यान रहे, ये टॉप 5 वाशिंग मशीन ब्रांड्स की कोई आधिकारिक सूचि नहीं है। अगर आपको इसके अलावा कोई अन्य ब्रांड या मॉडल पसंद आता है, तो हम आपसे सहमति रखते हैं।
टॉप ब्रांड्स की वाशिंग मशीन में कौन सी खूबियां देखने को मिलती हैं?
हर ब्रांड की वाशिंग मशीन अपने खास फीचर्स और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है, जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है। आइए एलजी, सैमसंग, वोल्टास, आईएफबी और व्हर्लपूल जैसे Washing Machine Brands की कुछ खूबियों के बारे में जानते हैं-
LG वाशिंग मशीन
- कम शोर और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी मिलती है।
- मशीन में होने वाली तकनीकी समस्याओं को डिटेक्ट करने के लिए स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम मिलता है।
- कुछ हाई-एंड वाशिंग मशीन मॉडल्स में वॉयस कमांड और स्मार्ट AI टेक्नोलॉजी मिलती है।
सैमसंग वाशिंग मशीन
- ईको बबल टेक्नोलॉजी से पानी में डिटर्जेंट को अच्छे से घोलकर बेहतर सफाई देता है।
- डायमंड ड्रम डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें कपड़े सुरक्षित रहते हैं और जल्दी साफ होते हैं।
- सुपर सोक टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जिससे ज्यादा गंदे कपड़े भिगोकर धुले जा सकते हैं।
वोल्टास बेको वाशिंग मशीन
- मॉनसून ड्राई फीचर मिल सकता है, जिससे बारिश के मौसम में भी कपड़े तेजी से सूख जाते हैं।
- Water Reuse टेक्नोलॉजी से इस्तेमाल किए गए पानी को फिर से धोने के लिए स्टोर कर सकते हैं।
- ऑटो बैलेंस डिटेक्शन से वाशिंग मशीन कपड़े धुलते समय भी स्टेबल खड़ी रहती है।
IFB वाशिंग मशीन
- एक्वा एनर्जी टेक्नोलॉजी हार्ड वॉटर को सॉफ्ट करके डिटर्जेंट को अच्छे से कपड़ों में घोलती है।
- क्रीसेंट मून ड्रम डिजाइन कपड़ों को सुरक्षित रखते हुए अच्छी वॉश क्वालिटी देता है।
- ट्रायशील्ड प्रोटेक्शन से मोटर और स्पेयर पार्ट्स पर बढ़िया वारंटी मिल सकती है।
व्हर्लपूल वाशिंग मशीन
- जल्दी कपड़े धोने के लिए एक्सप्रेस वॉश मोड का यूज करके टाइम बचा सकते हैं।
- स्पाईरो वॉश टेक्नोलॉजी कपड़ों को सर्कुलर मोशन में घुमाकर गहरी सफाई देती है।
- ZPF टेक्नोलॉजी से लो वाटर प्रेशर में भी वाशिंग मशीन का टैंक तेजी से भरता है।