भारतीय घरों की साफ-सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर लेना फायदेमंद है या नहीं? अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दें, कि हां, वैक्यूम क्लीनर भारतीय घरों के लिए बेहद यूज़फुल हो सकते हैं। भारतीय घरों में धूल, डस्ट पार्टिकल्स, पालतू जानवरों के बाल जैसी सामान्य समस्याएं होती हैं, जिसे आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर से घरों की सफाई करने में काफी कम समय लगता है और आपकी मेहनत भी ज्यादा नहीं लगती है।
वैसे भी आजकल बाजार में सफाई की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई वैक्यूम क्लीनर्स मिल जाएंगे। जैसे कि कार, सोफा आदि साफ करने के लिए आप हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन देख सकते हैं। तो वहीं स्वीपिंग और मॉपिंग एक साथ करने के लिए आप वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर का यूज़ कर सकते हैं। कोने-कोने में सफाई चाहिए तो स्टिक वाला वैक्यूम क्लीनर सबसे सही विकल्प साबित हो सकता है और अगर आप सफाई में लगने वाली मेहनत और समय दोनों बचाना चाहते हैं तो रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन को देख सकते हैं जो कि एक स्मार्ट डिवाइस होता है, जिसे आप वाई-फाई के द्वारा अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके घर के बाहर से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
वैक्यूम क्लीनर क्या होते हैं?
वैक्यूम क्लीनर एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसका निर्माण घर की साफ-सफाई का काम आसान बनाने के लिए किया गया है। आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में लोगों के पास समय नहीं होता कि वो झाड़ू-पोछा कर सके। ऐसी स्थिति में वैक्यूम क्लीनर का घर में होना काफी आवश्यक हो जाता है। वैक्यूम क्लीनर का यूज करके आप धूल, गंदगी और छोटे डस्ट पार्टिकल्स को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। यह एक मोटर की मदद से एयर प्रेशर क्रिएट करता है और गंदगी को अपने अंदर मौजूद बैग या कंटेनर में इकट्ठा कर लेता है। यहीं नहीं वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल न केवल घर की साफ-सफाई के लिए बल्कि ऑफिस और कार जैसी जगहों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है।
वैक्यूम क्लीनर कितने प्रकार के होते हैं?
बाजार में कई प्रकार के वैक्यूम क्लीनर उपलब्ध है। वैक्यूम क्लीनर को जगह और जरूरत के हिसाब से डिज़ाइन किया जाता है, जिस वजह से उनमें भिन्नता देखने को मिल जाती है। आमतौर पर वैक्यूम क्लीनर 5 प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है।
- हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर: ये छोटे और हल्के होते हैं, जिसका इस्तेमाल छोटे-छोटे कोनों या गाड़ी की सफाई के लिए किया जाता है।
- कॉर्डलेस एंड स्टिक वैक्यूम क्लीनर: स्टिक के साथ आने वाले वैक्यूम क्लीनर्स पतले और स्टाइलिश होते हैं। ये हल्की गंदगी और धूल को साफ करने के लिए यूज किए जाते हैं। वहीं इनमें से कई में आपको तारों की झंझट का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
- रोबोट वैक्यूम क्लीनर: रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स एक स्मार्ट डिवाइस है जो खुद से सफाई करते हैं और उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जिन्हें मैन्युअल सफाई में समय बचाना होता है और साफ-सफाई की मेहनत से बचना चाहते हैं।
- वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर: अगर आप धूल-मिट्टी के साथ-साथ गीले कचरे को भी साफ करना चाहते हैं तो ये वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर आपके लिए सबसे अच्छे रहेंगे।
- कैनिस्टर वैक्यूम क्लीनर: इनमें लंबी पाइप और बड़ी क्षमता वाला कंटेनर दिया जाता है, जो फर्श और कारपेट दोनों की सफाई में मदद करता है।
वैक्यूम क्लीनर की खासियत क्या है?
अगर आप साफ-सफाई के लिए एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्यान रखने की जरूरत है।
- घर के साइज के हिसाब से वैक्यूम क्लीनर चुनें। बड़े घरों के लिए बड़ा या रोबोट वैक्यूम क्लीनर सही रहेगा। वहीं छोटे स्पेस के लिए हैंडहेल्ड और स्टिक वाले वैक्यूम क्लीनर अच्छे होते हैं।
- वैक्यूम क्लीनर का सक्शन पावर काफी महत्वपूर्ण होता है। डिवाइस की सक्शन पावर मजबूत होनी चाहिए ताकि धूल और गंदगी आसानी से साफ हो सके।
- वेट एंड ड्राई दोनों ही तरह की गंदगी साफ करना चाहते हैं तो आपके लिए वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर्स सही रहेंगे, जो कि सूखी सफाई और गीले कचरे को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं।
- HEPA फिल्टर, रोबोटिक मोड या बैगलेस ऑप्शन जैसी खूबियां एक वैक्यूम क्लीनर में ज़रूर होनी चाहिए, इससे उन्हें इस्तेमाल करना आसान हो जाता है और परफॉर्मेंस भी बेहतर मिलती है।
- वैक्यूम क्लीनर लेते समय सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स को ही चुनें। ऐसा करने से आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी, वारंटी और सर्विस बेहतरीन मिलती है।