क्या आप फिल्टरलेस चिमनी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि फिल्टरलेस चिमनी में किसी भी प्रकार के फिल्टर का इस्तेमाल नहीं होता। यह चिमनी पावर मोटर पर काम करती हैं। साथ ही इनकी सक्शन कैपेसिटी भी काफी अच्छी होती हैं, जो की किचन को स्मोक फ्री बनाने में मदद करती हैं। फिल्टरलेस चिमनी में मोटर को फिल्टर से ढका नहीं जाता, जिससे एयरफ्लो स्मूद रहता है और सक्शन पावर ज्यादा मिलती है।
इसके अलावा, Auto-Clean फीचर के जरिए सिर्फ एक बटन दबाकर ग्रीस कलेक्टर की सफाई की जा सकती है। इससे न सिर्फ परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बल्कि चिमनी की लाइफ भी बढ़ जाती है। अगर आप भी किचन में चिमनी लगवाना चाहते हैं, तो फिल्टरलेस चिमनी एक अच्छी चॉइस हो सकती है। इससे किचन स्मोक फ्री और क्लीन रहता है।
फिल्टरलेस किचन चिमनी का क्या फायदा होता है?
फिल्टरलेस चिमनी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये फिल्टर के बिना आती हैं, जिससे आपको फिल्टर साफ करने पर समय और मेहनत बर्बाद नहीं करनी पड़ती। फिल्टरलेस किचन चिमनी पावर मोटर पर काम करती हैं। इन चिमनी का सक्शन पावर भी बढ़िया होता है, जो की किचन से खींचकर धुएं का सफाया कर देती हैं। फिल्टरलेस चिमनी से हैवी फ्राइंग करने पर भी किचन में गंदगी नहीं होगी। इन चिमनी में हीटिंग एलिमेंट होता, जिससे चिपचिपे ऑयल पार्टिकल्स को इकट्ठा किए जाता है। साथ ही, ऑयल जमा करने के लिए ऑयल कलेक्टर भी मिल जाता है। यहीं नहीं, ज्यादातर फिल्टरलेस मॉडल्स में Autoclean फीचर भी मिलता है, जिससे चिमनी खुद ही अपनी साफ-सफाई कर लेती है। आइए फिल्टरलेस चिमनी के कुछ विकल्प देखते हैं।
Loading...
क्या इंडियन किचन के लिए फिल्टरलेस चिमनी सही है?
इंडियन किचन में ज्यादातर मसालेदार और तड़के वाला खाना बनाया जाता है, जिसके कारण धुआं, तेल और चिकनाई ज्यादा बनती है। ऐसे में फिल्टरलेस चिमनी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है, क्योंकि इसमें कोई फिल्टर नहीं होता, जिससे सफाई की टेंशन खत्म हो जाती है। इसमें ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी होती है, जो तेल और ग्रीस को खुद ही इकठ्ठा कर लेती है, जिससे इसका मेंटेनेंस आसान हो जाता है। हालांकि, इंडियन किचन में अगर बहुत ज्यादा डीप फ्राई या हैवी कुकिंग होती है, तो बाफल फिल्टर वाली Kitchen Chimney भी अच्छी रहेगी क्योंकि यह ग्रीस को और अच्छे से रोकती हैं।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...