गर्मी से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशनर सबसे अच्छा विकल्प होते हैं। खासकर अप्रैल और मई-जून के महीने में जब चिलचिलाती धूप निकलती है, तो पंखा और कूलर फेल हो जाते हैं और ऐसे में एक अच्छा एयर कंडीशनर ही राहत दे सकता है। घरेलू उपयोग के लिए दो तरह के एसी काफी ज्यादा फेमस हैं- स्प्लिट और विंडो एसी। ऐसे में इन दोनों में घर के लिए सही एसी चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है। ऐसे में यहां पर विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बीच अंतर, उनके कुछ टॉप मॉडल्स, फीचर्स और खासियत के बारे में बताया जा रहा है, जिससे समझने में आसानी होगी कि आपके घर या ऑफिस के लिए कौन सा Best AC In India का विकल्प बेहतर हो सकता है।
विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बीच अंतर
विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बीच का मुख्य अंतर इनका डिजाइन होता है। विंडो एसी एक ही यूनिट के साथ आता है, जिसे घर की खिड़की के फ्रेम में सेट किया जा सकता है। वहीं Split Air Conditioner में इनडोर और आउटडोर के लिए दो अलग-अलग यूनिट मिलते हैं, जिस वजह से स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करने में ज्यादा लागत और मेहनत लगती है। वहीं विंडो एसी को इंस्टॉल करना आसान होता है। विंडो एसी खासतौर पर उन लोगों के अच्छा विकल्प माने जाते हैं, जो किराए के घर में रहते हैं, क्योंकि इन्हें जरूरत पड़ने पर दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं अगर आपका खुद का घर या फ्लैट है और आप बार-बार बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो स्प्लिट एसी आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ये ज्यादा बड़े एरिया को कवर करते हैं और बेहतर कूलिंग देते हैं।
विंडो और स्प्लिट एसी में से कौन है ज्यादा बेहतर?
वैसे तो मार्केट में विंडों एसी काफी समय से बना हुआ है, लेकिन घरेलू उपयोग के लिए स्प्लिट एसी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका मुख्य कारण इसकी कूलिंग कैपेसिटी होती है। स्प्लिट एसी विंडो एसी की तुलना में ज्यादा अच्छी कूलिंग देता है। वहीं शोर स्तर की बात करें तो स्लिट एसी ज्यादा आवाज भी नहीं करता है, जबकि विंडो में दोनों यूनिट पास-पास होते हैं, जिस वजह से यह संचालन के वक्त थोड़ा ज्यादा आवाज करता है। अगर आपको एडवांस फीचर्स, बेहतर कूलिंग के साथ एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस वाला एयर कंडीशनर चाहिए, तो आप स्प्लिट एसी का चुनाव कर सकते हैं। वहीं आसान इस्टॉलेशन और कम कीमत वाला एसी चाहिए तो आपके लिए Window AC अच्छा विकल्प हो सकता है। आसान शब्दों में कहें तो विंडो एसी बजट फ्रेंडली होते हैं और इनके मेंटेनेंस का खर्चा भी कम होता है, जबकि स्प्लिट एयर कंडीशनर को इंस्टॉल करने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत होती है, जिसमें आपको अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है और इसके लिए दीवार में कटिंग करने जैसी दिक्कतें भी होती हैं।