विंडो एसी का मार्केट तो सालों से बना हुआ है, लेकिन फिलहाल दिन पर दिन स्प्लिट एसी की मांग बढ़ती जा रही है। इसी कारण से यहां पर इन दोनों के बीच के कुछ खास अंतर बताए जा रहे हैं, जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। वैसे तो स्प्लिट और विंडो दोनों ही एसी में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन जैसे अलग-अलग क्षमता वाले मॉडल्स मिल जाते हैं, मगर आज के टाइम पर लोग स्प्लिट एसी को लगवाना ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल, स्प्लिट और विंडो एसी के बीच ऊर्जा कुशलता से लेकर रख-रखाव, कीमत, इंस्टॉलेशन और प्रदर्शन सभी में एक बड़ा अंतर है, जिस कारण से इनकी तुलना आपस में करना संभव नहीं है। अगर आपको एडवांस फीचर्स, बेहतर कूलिंग के साथ एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस चाहिए, तो आपके लिए Split AC के अच्छा विकल्प होगा। वहीं कम कीमत और आसान इंस्टॉलेशन के लिए आपको विंडो एसी को चुनना चाहिए।
स्प्लिट एसी में इनडोर और आउटडोर के लिए दो अलग-अलग यूनिट मिलते हैं, जबकि विंडो एसी एक ही यूनिट के साथ आता है। ऐसे में जहां स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करने के ज्यादा लागत और मेहनत लगती है, वहीं विंडो एसी को सिर्फ खिड़की के फ्रेम में सेट किया जा सकता है। यानी कि, इनके बीच का मुख्य अंतर तो इनका डिजाइन ही हो गया। वहीं जब बात बेहतर एस्थेटिक्स और कम शोर वाले ऑपरेशन की होती है, तो यहां पर भी स्प्लिट एसी बाजी मार ले जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि विंडो एसी में दोनों यूनिट पास-पास होने के कारण यह संचालन के वक्त ज्यादा आवाज करता है और इसका डिजाइन भी स्प्लिट एसी जैसा स्लीक व एस्थेटिक नहीं होता है। Split AC Vs Window AC में से किसी एक को उत्तम बताना तो मुश्किल है, लेकिन अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आप किसी को भी चुन सकते हैं।
स्प्लिट एसी और विंडो एसी के अंतर के बारे में कुछ मुख्य बातें
- कूलिंग दक्षता- विंडो एसी के मुकाबले स्प्लिट एसी ज्यादा बेहतर कूलिंग दक्षता के साथ आता है। वहीं इन्हें बड़े एरिया को कवर करने के लिए बेहतर माना जाता है, जबकि विंडो एसी छोटे कमरों को ठंडा करने के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।
- नॉइज लेवल- स्प्लिट एसी का कंप्रेसर यूनिट कमरे से बाहर होने के कारण यह कम शोर के साथ चलता है, जबकि विंडो एसी दोनों यूनिट साथ होने के कारण संचालन के वक्त ज्यादा आवाज करता है। वहीं स्प्लिट एसी के कुछ मॉडल्स नॉइज को एकदम कम करने के लिए स्पेशल मोड्स के साथ भी आते हैं।
- इंस्टॉलेशन- विंडो एसी को इंस्टॉल करने के लिए जहां सिर्फ इसे खिड़की में सेट करना होता है, वहीं स्प्लिट एसी की अलग-अलग यूनिट को एक साथ इंस्टॉल करना काफी लंबा प्रॉसेस होता है। इसके लिए दीवार में कटिंग करने जैसी दिक्कतें होती हैं।
- कीमत- जहां स्प्लिट एसी फीचर्स और परफॉर्मेंस में बाजी मार लेता है, वहीं कीमत की बारी आते ही विंडो एसी बादशाह बन जाता है। ऐसे में कम बजट के लिए विंडो एसी को लेना ज्यादा कारगर साबित होता है, क्योंकि स्प्लिट एसी की कीमत इनकी तुलना में ज्यादा होती है।
विंडो एसी का चुनाव कब करें?
- अगर कम बजट में छोटे कमरे को ठंडा करने की जरूरत है।
- अगर आप आसान इंस्टॉलेशन प्रॉसेस चाहते हैं।
- अगर आप रेंटेल स्पेस में रहते हैं और कोई परमानेंट बदलाव नहीं करना चाहते हैं।
स्प्लिट एसी का चुनाव कब करें?
- बड़े या फिर एक से ज्यादा कमरों में लगातार ठंडक के लिए।
- अगर आप शांत एसी संचालन की उम्मीद करते हैं।
- अगर ऊर्जा दक्षता आपके लिए प्रमुख फैक्टर है।