वीनस ब्रांड पिछले 60 सालों से इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर्स का निर्माण करता आ रहा है। यह ब्रांड वाटर हीटर की बढ़िया रेंज पेश करता है, जिनमें इंस्टेंट वाटर हीटर्, स्टोरेज हीटर, टैंकलेस मॉडल्स, सोलर वाटर हीटर और हीट पंप्स शामिल हैं। वीनस एक नामी-ग्रामी होम अप्लायंसिज की कंपनी है, जिनके प्रोडक्ट खासतौर पर वाटर हीटर्स एडवांस टेक्नोलॉजी, स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं। वीनस ब्रांड के वॉटर हीटर्स में आपको फास्ट हीटिंग टेक्नोलॉजी, बिजली की बचत करने वाली एनर्जी एफिशिएंसी और एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
चाहे आपको इंस्टेंट गीजर चाहिए हो या बड़ी फैमिली के लिए स्टोरेज वॉटर हीटर, Venus अपने ग्राहक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई ऑप्शन्स ऑफर करता है। इसके वॉटर हीटर्स में इस्तेमाल होने वाला ग्लासलाइन टैंक और हाई-क्वालिटी हीटिंग एलिमेंट इसे बाकियों से बेहतर विकल्प बनाते हैं। वीनस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स और बेहतरीन After-Sales सर्विस प्रदान करना है। साथ ही, दूसरे Brands की तुलना में वीनस के Water Heaters ज्यादा किफायती रेंज में देखने को मिल जाते हैं। वीनस के वाटर गीजर आपको 2-3 हजार रुपये के आसापास की शुरुआती कीमत से लेकर 15 हजार रुपये की रेंज में ज्यादा देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने घर के लिए एक लॉन्ग-लास्टिंग वाटर हीटर की तलाश में हैं, तो वीनस के गीजर आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं।
वीनस ब्रांड के ‘इंस्टेंट और स्टोरेज’ वाटर हीटर में से क्या बेहतर है?
वीनस ब्रांड के इंस्टेंट और स्टोरेज वाटर हीटर दोनों ही अपनी जगह बेहतरीन हैं, लेकिन इनमें से आपके लिए क्या बेहतर है, ये बात पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करती है। Instant Geyser उन लोगों के लिए उपयुक्त होते हैं, जिन्हें तुरंत गर्म पानी चाहिए। वीनस के इंस्टेंट गीजर कम पानी की जरूरत वाले किचन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये कॉम्पैक्ट होते हैं और कम जगह घेरते हैं। इनका पानी गर्म करने का समय बेहद कम होता है और ये बिजली की भी कम खपत करते हैं। हालांकि, ये कम मात्रा में पानी गरम करते हैं, इसलिए बड़े परिवार के लिए उपयुक्त नहीं हैं। वहीं, Storage वाटर हीटर बड़ी फैमिली या ज्यादा पानी की जरूरत के लिए बेस्ट होते हैं। इनमें आपको बड़ा वाटर टैंक मिलता है, जिसमें एक बार पानी गरम होने के बाद लंबे समय तक गर्म बना रहता है। हालांकि, इन्हें इंस्टेंट वाटर हीटर के मुकाबले पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगता है और बिजली की खपत भी इंस्टेंट की तुलना में ज्यादा हो सकती है।