गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए एसी सबसे जरूरी अप्लायंस माना जाता है। एसी न केवल तापमान को नियंत्रित करता है बल्कि नमी को भी संतुलित रखता है, जिससे आपको ताजगी और ठंडक का अनुभव होता रहे। इसलिए गर्मी के मौसम में घर में एक अच्छा एसी लगवाना काफी जरूरी हो जाता है। 1.5 Ton कैपेसिटी वाले Split AC भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि ये मीडियम साइज के कमरों के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। 1.5 टन स्प्लिट एसी को 110-150 स्क्वायर फीट तक के कमरों में कूलिंग के लिए लगाया जा सकता है।
स्प्लिट एसी की खासियत यह होती है कि यह तेजी से कमरे को ठंडा करता है और कम शोर करता है। वहीं विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं, जिनके इस्तेमाल से बिजली खपत भी कम होती है। यही वजह है कि घरेलू उपयोग के लिए 1.5 टन क्षमता वाले स्प्लिट एयर कंडीशनर सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। स्प्लिट एसी मल्टीपल कूलिंग मोड के साथ आते हैं, जिनका इस्तेमाल कमरे के तापमान के अनुसार किया जा सकता है। साथ ही 1.5 टन कैपेसिटी वाले ज्यादातर AC 3 स्टार या 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं। 5 Star AC की बात करें तो ये बिजली की खपत को करीब 20-25% तक कम करने में सक्षम माने जाते हैं। वहीं कुछ 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी में 4 वे स्विंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है, जो कमरे के हर कोने में बराबर हवा देते हैं।
1.5 टन एसी के लिए कौन से ब्रांड मशहूर हैं?
मार्केट में एलजी, पैनासोनिक, कैरियर, सैमसंग, डायकिन, वोल्टास, हायर और लॉयड जैसे कई Brand हैं, जो अपनी हाई क्वालिटी और एडवांस फीचर्स वाले एयर कंडीशनर के लिए जाने जाते हैं। इन ब्रांड्स के 1.5 टन क्षमता वाले एयर कंडीशनर Best Split AC 1.5 Ton in India लिस्ट में अपना भी एक स्थान रखते हैं। इन ब्रांड्स के एसी अपनी शानदार परफार्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और बेहतरीन कूलिंग के लिए जाने जाते हैं। इन एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल भी लगे होते हैं, जो कि एसी की परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी दोनों को बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं, इन ब्रांड्स के एसी को इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है, जो बिजली की खपत को कम करने के लिए कंप्रेसर की स्पीड को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करते हैं।