होम अप्लाइंसेज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में सैमसंग एक जाना-माना नाम है, जिसके फ्रिज, टीवी, एसी, स्पीकर्स लगभग सभी प्रोडक्ट्स यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। इन्हीं में से एक सैमसंग एसी भी अपनी उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टॉप रेटेड एयर कंडीशनर में अपना नाम शामिल करते हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आरामदायक कूलिंग पाने के लिए सैमसंग एसी को आजमाया जा सकता है। सैमसंग ब्रांड के स्प्लिट एसी अलग-अलग क्षमता जैसे कि, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन तक में मिल जाते हैं। वहीं एनर्जी एफिशियंसी के लिहाज से भी सैमसंग के पास 3 स्टार और 5 स्टार स्प्लिट एसी के मॉडल्स मौजूद हैं। अन्य ब्रांडेड एसी की तरह ही Samsung Split AC में कंवर्टेबल कूलिंग मोड्स, कॉपर कंडेंसर कॉइल, इंवर्टर कंप्रेसर और पर्यावरण के अनुकूल रहने वाली R32 रेफ्रिजरेंट गैस जैसे सामान्य फीचर्स मिलते हैं। मगर सैमसंग अपने स्प्लिट एसी में कुछ खास फीचर्स को भी पेश करता है।
सैमसंग स्प्लिट एसी में मिलने वाले खास फीचर्स पर डालें नजर
सैमसंग के स्प्लिट एसी के कुछ मॉडल्स में BESPOKE AI टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी मदद से एसी को एडवांस तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं। यह फीचर ना सिर्फ एसी को ऑटोमैटिकली कूलिंग, टेंप्रेचर सेट करने की सुविधा देता है, बल्कि इसकी मदद से वॉइस कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं सैमसंग स्प्लिट एसी में मिलने वाला AI एनर्जी मोड 30% तक अतिरिक्त बिजली बचत करने में मदद करता है। सैमसंग स्प्लिट एसी का AI ऑटो कूलिंग फीचर इनडोर और आउटडोर टेंप्रेचर को सेंस करके एसी के ऑपरेटिंग टाइम और टेंप्रेचर को ऑटोमैटिक सेट करने में सक्षम है। एडवांस टेक्नोलॉजी वाले Samsung Air Conditioners में स्मार्ट वाईफाई कंट्रोल फीचर भी दिया जाता है, जिससे इन्हें रिमोट के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। सैमसंग स्प्लिट एसी में मिलने वाला ट्विन मफलर बिना किसी शोर के एसी का संचालन सुनिश्चित करता है। इनमें ऑटो क्लीन, PM 2.5 फिल्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो कमरे के अंदर साफ हवा प्रवाहित करने का काम करते हैं।