आज की भाग दौड़ की बिज़ी ज़िन्दगी में, घर के काम कहीं न कहीं इग्नोर हो जाते हैं। इसी आपा धापी में घर की साफ सफाई भी हम बस वीकेंड्स पर ही करते हैं, पर जिस प्रकार से शरीर को साफ रखना ज़रूरी है, उसी प्रकार से घर की हाईजीन और साफ सफाइ भी ज़रूरी है। अब रोज़ झाड़ू और पोछा करना तो मुश्किल है पर हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे डिवाइस के बारे में जो कि आपके घर की साफ सफाई की टेंशन को दूर कर देगा। ये आपके घर की क्लेनलीनेस को मेंटेन करेगा और आपके साफ सफाइ के झंझट को भी दूर करेगा। हम बात कर रहे हैं रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स के बारे में। ये एक ऐसा ऑटोमैटिक डिवाइस है जो कि आराम से आपके घर की साफ सफाई करता है। ये अधिकतर हर फर्श पर काम कर सकता है, जैसे कि टाइल्स, लकड़ी की फर्श यहां तक की कालीन भी। इन Robot Vacuum Cleaners को यूज़ करना बेहद आसान होता है,और ये केवल ऊपरी सतह पर सफाई नहीं करते बल्कि डीप क्लीनिंग करके आपके घर को चमका देंगे। आपको बस इसका टाइम सेट करना है और ये अपने काम पर लग जाएगा।
क्या फायदे हैं रोबोट वैक्यूम केलीनर्स के ?
- कार्यक्षमता - इनकी कार्यक्षमता काफी अच्छी होती है। ये वैक्यूम क्लीनर्स टाइल्स से लेकर लकड़ी के फर्श तक आराम से साफ कर देते हैं। ये फर्नीचर के नीचे से भी कूड़ा कर्कट को साफ करते हैं।
- बेहतर एयर क्वालिटि - ये घर में से डस्ट को निकालता है और घर की आबो हवा को साफ करता है ताकि आप आराम से शुद्ध हवा में सांस ले सकें।
- ऑटोमैटिक चार्जिंग - ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स अपने आप ही चार्ज हो जाते हैं, जिसकी वजह से आपको इसे चार्ज करने का झंझट नहीं होता। साथ ही साथ ये कचरा भी स्वयं ही डिस्पोज़ कर देते हैं और आपको कचरा निकालने की टोंशन नहीं होती।
- कनवीनीयंस - इन Robot वैक्यूम Cleaners को आप हर दिनव एक निर्धारित समय पर चलने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप निश्चिंत होकर रह सकते हैं और ये अपने आप सफाइ कर देगा।
- स्मार्ट होम इंटीग्रेशन - कुछ रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स को आप अपने स्मार्ट होम सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।