बढ़ते प्रदूषण के चलते हमारे घरों में सप्लाई होने वाले पानी की क्वालिटी भी काफी खराब हो गई है, जिस वजह से कभी-कभी हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से आजकल ज्यादतर घरों में हमें वॉटर प्योरिफायर देखने को मिलते हैं जो पीने वाले पानी को साफ व सुरक्षित बनाने का काम करते हैं। मार्केट में वैसे तो कई तरह के वॉटर प्योरिफायर आते हैं, जिनमें से RO Water Purifier काफी प्रचलित हैं। आरओ वॉटर प्योरिफायर्स पानी से बैक्टेरिया, वायरस, पेस्टिसाइड्स, पैरासाइट्स और भारी धातुओं समेत कई तरह की अशुद्धियों को फिल्टर करते हैं।
रिवर्स ऑस्मॉसिस (RO) एक तरह की वॉटर प्योरिफिकेशन टेक्नोलॉजी है, जो वॉटर प्योरिफायर्स में पाई जाती है। यह टेक्नोलॉजी पानी को साफ करने के लिए एक सेमीपेरमेबल मेंब्रेन का इस्तेमाल करती है। आरओ टेक्नोलॉजी वाले वॉटर प्योरिफायर पीने के पानी की क्वालिटी को बेहतर बनाते हुए उसके स्वाद को भी अच्छा करते हैं। वहीं, पानी से आने वाली दुर्गंध और उसमें घुली धूल, मिट्टी व आर्सेनिक जैसी अशुद्धियों को भी आरओ वॉटर प्योरिफायर हटाने का काम करते हैं। कई बड़े Brands ने अपने वॉटर प्योरिफायर लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें से एक्वागार्ड, Kent, Livpure, अर्बन कंपनी, AO Smith, हैवेल्स, वी गार्ड और Eureka Forbes कुछ लोकप्रिय नाम हैं।
क्यों बड़े शहरों के घरों के लिए जरूरी बनते जा रहे हैं आरओ वॉटर प्योरिफायर्स?
बढ़ते जल प्रदूषण के कारण बड़े शहरों के घरों में आरओ वाटर प्यूरीफायर्स की आवश्यकता काफी ज्यादा पड़ रही है। प्रदूषण के कारण घरों में सप्लाई होने वाले पानी में अक्सर भारी धातु, केमिकल, बैक्टेरिया और वायरस जैसे हानिकारण तत्व देखने को मिलते हैं; जो स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। RO वॉटर प्योरिफायर इन अशुद्धियों को प्रभावी तरीके से हटाने का काम करते हैं, ताकी लोग साफ व सुरक्षित पानी पी सकें। वहीं, आजकल बड़े शहरों में सप्लाई होने वाला पानी हार्ड क्वालिटी का होता है जिन्हें आरओ वॉटर Filter काफी अच्छी तरह साफ करने का काम करते हैं।