आजकल लगभग सभी मॉडर्न घरों में वॉटर प्योरिफायर्स देखने को मिलते हैं, जो पानी को साफ व सुरक्षित बनाने के साथ-साथ उनमें कुछ जरूरी मिनरल्स व गुणों को मिलाने का भी काम करते हैं। वहीं, मार्केट में कई बड़े ब्रांड्स ने अपने वॉटर प्योरिफायर लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें से प्योरिट एक लोकप्रिय नाम है। कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले प्योरिट वॉटर प्योरिफायर 7 स्टेज प्योरिफिकेशन सिस्टम के साथ आते हैं, जो पीने के पानी को अच्छी तरह से फिल्टर करते हुए उन्हें सुरक्षित व स्वच्छ बना सकते हैं। सेफ्टी स्डैंर्ड के साथ बनाए गए Pureit Water Purifiers पानी से बैक्टेरिया, वायरस व किटाणुओं के साथ-साथ हानिकारक धातुओं और पेस्टीसाइड्स को भी फिल्टर करने का काम करते हैं।
वहीं, प्योरिट Brand के कुछ वॉटर प्योरिफायर्स में कॉपर टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जो पानी में जरूरी मात्रा में तांबे को इन्फ्यूज करती है, जिसे हमारे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है। RO और UV टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले प्योरिट के वॉटर फिल्टर्स में अलग-अलग कैपेसिटी वाले विकल्प मिल जाएंगे, जो छोटे से लेकर बड़े परिवार के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं, इन वॉटर प्योरिफायर में UV टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जिस कारण स्टोर किया हुआ पानी भी साफ व सुरक्षित बना रहेगा। Pureit Brand के पास आपको कॉपर, ईको, UV और RO रेंज वाले वॉटर प्योरिफायर के विकल्प मिल जाएंगे। प्योरिट के वॉटर प्योरिफायर की स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी फिल्टर के एक्सापयर होने के 15 दिन पहले आपको अलर्ट करेगी और फिल्टर बदले न जाने पर पानी की सपलाई रोक देगी।
क्यों वॉटर प्योरिफायर में RO टेक्नोलॉजी को माना जाता है अच्छा?
RO (रिवर्स ऑस्मॉसिस) टेक्नोलॉजी को अक्सर वॉटर प्योरिफायर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह पानी से अलग-अलग तरह के प्रदूषकों को प्रभावी तरीके से हटाने का काम करता है। RO टेक्नोलजी के साथ आने वाले वॉटर Purifiers हेवी मेटल्स, बैक्टेरिया, वायरस और रसायनों को पानी से हटाने का काम करते हैं। आरओ वॉटर प्योरिफायर हर तरह के सोर्स वाले पानी को फिल्टर कर सकते हैं। वहीं, कुछ कंपनी के वॉटर प्योरिफायर पीने के पानी में जरूरी मिनरल्स को मिलाने का भी काम करते हैं।