सर्दियों के मौसम में ना सिर्फ नहाने के लिए बल्कि किचन में होने वाले कई सारे काम जैसे कि बर्तन धुलना, फल- सब्जियों की सफाई, अनाज को धुलना आदि के लिए भी गर्म पानी की जरूरत होती है। अब ऐसे में बार- बार स्टोव पर पानी गर्म करने से ना सिर्फ समय व्यर्थ होता है बल्कि इससे गैस या फिर बिजली की भी काफी खपत होती है। ऐसे में अगर आपको Kitchen के अंदर मिनटों में गर्म पानी चाहिए तो इंस्टेंट गीजर आपके काम आ सकते हैं।
क्या होते हैं इंस्टेंट गीजर?
इंस्टेंट गीजर वो Water heater होते हैं, जो कि कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। इन गीजर को छोटे बाथरूम या फिर किचन के लिए उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि ये कम जगह घेरते हैं। इनमें छोटे साइज का टैंक मिलता है, जिसकी वजह से ही ये पानी को कम समय और कम बिजली खपत के साथ ही गर्म कर देते हैं। इंस्टेंट गीजर को टैंकलेस वॉटर हीटर भी कहा जाता है और साथ ही ये आपकी जरूरत के हिसाब से पानी को गर्म करने में सक्षम होते हैं।
इंस्टेंट किचन गीजर में कौन- कौन से फीचर्स मिलते हैं?
- तेज प्रदर्शन- इंस्टेंट गीजर में आपको बेहद तेजी से गर्म पानी मिलता है, जो कि किचन में बर्तन वगैरा धुलने वाले कामों के लिए अच्छा रहता है।
- कॉम्पैक्ट डिजाइन- इंस्टेंट गीजर की डिजाइन काफी छोटी और हल्की होती है, जिससे आप इन्हें किचन में सिंक के ऊपर या फिर किसी कोने में भी आराम से लगा सकते हैं।
- एनर्जी एफिशियंट- अक्सर गीजर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं लेकिन इंस्टेंट गीजर सिर्फ गर्म पानी की जरूरत होने पर ही बिजली खींचते हैं। इसी कारण से इनमें बिजली की खपत भी बेहद कम होती है।
- कम वेटिंग टाइम- इंस्टेंट गीजर में पानी को गर्म करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नही पड़ती है, जिससे आपके समय और बिजली दोनों की ही बचत होती है।
- कम पानी खपत- इंस्टेंट गीजर की क्विक हीटिंग टेक्नोलॉजी की वजह से पानी की बर्बादी भी बेहद कम होती है।
- डिजिटल फीचर्स- आजकल आने वाले कुछ इंस्टेंट गीजर में आपको फुल रिमोट कंट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले और साथ ही ऑन- ऑफ टाइमर जैसे डिजिटल फीचर्स भी मिलते हैं।
स्टोरेज वॉटर हीटर से क्यों बेहतर हैं इंस्टेंट गीजर?
- स्टोरेज हीटर बड़े साइज के भारी गीजर होते हैं, जिससे इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है। वहीं इंस्टेंट गीजर को बेहद कम जगह में लगाया जा सकता है।
- स्टोरेज गीजर में पानी को गर्म करने के लिए इंतजार करना पड़ता है, जबकि इंस्टेंट गीजर में आपको क्विक परफॉर्मेंस से तुरंत गर्म पानी मिल जाता है।
- अधिकतर स्टोरेज गीजर अपने ऑपरेशन में ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, वहीं इंस्टेंट गीजर अपनी एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।
- स्टोरेज गीजर में पानी की बर्बादी भी ज्यादा होती है, जबकि इंस्टेंट गीजर में तुरंत गर्म पानी मिलने की वजह से पानी की बर्बादी ना के बराबर होती है।
- परफॉर्मेंस के साथ ही लाइफ के मामले में भी इंस्टेंट गीजर स्टोरेज वॉटर हीटर की तुलना में ज्यादा टिकाऊं माने जाते हैं।
आइए जानते हैं कुछ इंस्टेंट किचन गीजर के बारे में
ऊपर बतायी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए ही आपको यहां पर कुछ इंस्टेंट गीजर ब्रांड और मॉडल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें किचन में उपयोग किया जा सकता है। आप यहां पर इनके फीचर्स, खासियत और साथ ही कमियों के बारे में भी जान सकते हैं। इन गीजर को आप किचन के साथ- साथ छोटे बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।