Kitchen में इस्तेमाल के लिए किस- तरह का Geyser रहेगा बढ़िया? जानकारी मिलेगी यहां

बर्तन धुलने से लेकर फल और सब्जियों तक को साफ करने के लिए रसोई में मिलेगा मिनटों में गर्म पानी, जब इस्तेमाल करेंगे इंस्टेंट परफॉर्मेंस वाले किचन गीजर।

Best kitchen geysers in India

सर्दियों के मौसम में ना सिर्फ नहाने के लिए बल्कि किचन में होने वाले कई सारे काम जैसे कि बर्तन धुलना, फल- सब्जियों की सफाई, अनाज को धुलना आदि के लिए भी गर्म पानी की जरूरत होती है। अब ऐसे में बार- बार स्टोव पर पानी गर्म करने से ना सिर्फ समय व्यर्थ होता है बल्कि इससे गैस या फिर बिजली की भी काफी खपत होती है। ऐसे में अगर आपको Kitchen के अंदर मिनटों में गर्म पानी चाहिए तो इंस्टेंट गीजर आपके काम आ सकते हैं।

क्या होते हैं इंस्टेंट गीजर?

इंस्टेंट गीजर वो Water heater होते हैं, जो कि कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। इन गीजर को छोटे बाथरूम या फिर किचन के लिए उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि ये कम जगह घेरते हैं। इनमें छोटे साइज का टैंक मिलता है, जिसकी वजह से ही ये पानी को कम समय और कम बिजली खपत के साथ ही गर्म कर देते हैं। इंस्टेंट गीजर को टैंकलेस वॉटर हीटर भी कहा जाता है और साथ ही ये आपकी जरूरत के हिसाब से पानी को गर्म करने में सक्षम होते हैं।

इंस्टेंट किचन गीजर में कौन- कौन से फीचर्स मिलते हैं?

  • तेज प्रदर्शन- इंस्टेंट गीजर में आपको बेहद तेजी से गर्म पानी मिलता है, जो कि किचन में बर्तन वगैरा धुलने वाले कामों के लिए अच्छा रहता है।
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन- इंस्टेंट गीजर की डिजाइन काफी छोटी और हल्की होती है, जिससे आप इन्हें किचन में सिंक के ऊपर या फिर किसी कोने में भी आराम से लगा सकते हैं।
  • एनर्जी एफिशियंट- अक्सर गीजर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं लेकिन इंस्टेंट गीजर सिर्फ गर्म पानी की जरूरत होने पर ही बिजली खींचते हैं। इसी कारण से इनमें बिजली की खपत भी बेहद कम होती है।
  • कम वेटिंग टाइम- इंस्टेंट गीजर में पानी को गर्म करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नही पड़ती है, जिससे आपके समय और बिजली दोनों की ही बचत होती है।
  • कम पानी खपत- इंस्टेंट गीजर की क्विक हीटिंग टेक्नोलॉजी की वजह से पानी की बर्बादी भी बेहद कम होती है।
  • डिजिटल फीचर्स- आजकल आने वाले कुछ इंस्टेंट गीजर में आपको फुल रिमोट कंट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले और साथ ही ऑन- ऑफ टाइमर जैसे डिजिटल फीचर्स भी मिलते हैं।

स्टोरेज वॉटर हीटर से क्यों बेहतर हैं इंस्टेंट गीजर?

  • स्टोरेज हीटर बड़े साइज के भारी गीजर होते हैं, जिससे इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है। वहीं इंस्टेंट गीजर को बेहद कम जगह में लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज गीजर में पानी को गर्म करने के लिए इंतजार करना पड़ता है, जबकि इंस्टेंट गीजर में आपको क्विक परफॉर्मेंस से तुरंत गर्म पानी मिल जाता है।
  • अधिकतर स्टोरेज गीजर अपने ऑपरेशन में ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, वहीं इंस्टेंट गीजर अपनी एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।
  • स्टोरेज गीजर में पानी की बर्बादी भी ज्यादा होती है, जबकि इंस्टेंट गीजर में तुरंत गर्म पानी मिलने की वजह से पानी की बर्बादी ना के बराबर होती है।
  • परफॉर्मेंस के साथ ही लाइफ के मामले में भी इंस्टेंट गीजर स्टोरेज वॉटर हीटर की तुलना में ज्यादा टिकाऊं माने जाते हैं।

आइए जानते हैं कुछ इंस्टेंट किचन गीजर के बारे में

ऊपर बतायी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए ही आपको यहां पर कुछ इंस्टेंट गीजर ब्रांड और मॉडल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें किचन में उपयोग किया जा सकता है। आप यहां पर इनके फीचर्स, खासियत और साथ ही कमियों के बारे में भी जान सकते हैं। इन गीजर को आप किचन के साथ- साथ छोटे बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Loading...

  • Loading...

    Orient Electric Aura Rapid Pro | 5.9 Litre Instant Water Heater

    Loading...

    ओरिएंट ब्रांड का यह इंस्टेंट गीजर 5.9 लीटर की क्षमता में आता है। यह गीजर हाई- ग्रेड स्टेनलेस स्टील टैंक से बना हुआ है, जिस कारण ही इसकी क्वालिटी लॉन्ग लास्टिंग रहने वाली है। इस ओरिएंट इंस्टेंट गीजर में भारी तांबे का हीटिंग एलीमेंट मिलता है, जो तेज गर्मी के साथ पानी को कम समय में ही गर्म कर देता है। ओरिएंट के इस इंस्टेंट वॉटर हीटर में मजबूत और टिकाऊ क्वालिटी वाली पॉलीमर बॉडी मिलती है, जो कि शॉक- प्रूफ होने के साथ ही जंग प्रतिरोधी भी रहती है। इस ओरिएंट गीजर में पानी के प्रेशर को बढ़ने से रोकने के लिए प्रेशर रिलीज वॉल्व और साथ ही एंटी- साइफन छेंद दिया गया है, जिनके कारण गीजर के फटने का खतरा कम हो जाता है। इसमें बढ़िया क्वालिटी का ग्लास वूल इनसुलेशन दिया गया है, जो पानी को लंबे टाइम तक गर्म रखने का काम करता है। यह ओरिएंट इंस्टेंट गीजर पावर और हीटिंग स्टेटस को देखने के लिए निऑन इंडीकेटर के साथ आता है। वहीं आपको इस इंस्टेंट गीजर में बेहतर लोड एफिशियंसी के लिए 3- पिन प्लग मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • रंग- सफेद
    • ऑपरेटिंग प्रेशर- 6.5 बार
    • हीट आउटपुट- 65 किलोवॉट
    • स्टाइल- ओरा रेपिड प्रो
    • डायमेंशन- 21.5W x 43H सेमी

    खूबियां

    • कम समय में ही गीजर पानी को गर्म कर देता है।
    • किचन और बाथरूम के लिए स्टाइलिश डिजाइन
    • बॉडी मैटेरियल और गीजर क्वालिटी अच्छी है।
    • कम दाम में ही अच्छी फीचर्स मिल रहे हैं।

    कमियां

    • कुछ यूजर्स को गीजर में पानी लीकेज की समस्या हुई है।
    01

    Loading...

  • Loading...

    AO Smith EWS-3 Glass Lined 3 Litre 3KW Instant Water Heater (Geyser)

    Loading...

    3 लीटर की क्षमता में आने वाले इस एओ स्मिथ ब्रांड के इंस्टेंट गीजर को किचन के साथ ही छोटे बाथरूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एओ स्मिथ इंस्टेंट गीजर में हार्ड वॉटर कंडीशन में भी जंग से दोगुना ज्यादा सुरक्षा देने के लिए ब्लू डायमंड ग्लास- लाइन टैंक दिया गया है, जो गीजर लाइफ को भी बढ़ाता है। वहीं इस गीजर में आपको ड्यूरेबल ABS मैटेरियल से बनी आउटर बॉडी मिलती है, जो कि जंग प्रतिरोधी होने के साथ ही आपको करंट लगने के खतरे से दूर रखती है। यह एओ स्मिथ इंस्टेंट गीजर ग्लास- कोटेड हीटिंग तत्व के साथ आता है, जो कि स्केल गठन से सुरक्षा देने के साथ ही हीटिंग एलीमेंट को भी लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। इस इंस्टेंट गीजर में मजबूत और टिकाऊ एनोड रॉड दी गई है, जो नॉर्मल मैग्नेशियन रॉड के मुकाबले टैंक को जंग से दोगुना सुरक्षा देती है। यह एओ स्मिथ गीजर सुरक्षा के मद्देनजर थर्मल कट- आउट और सेफ्टी वॉल्व के साथ आता है, जिससे एक्स्ट्रीम प्रेशर और ओवरहीटिंग के सुरक्षा मिलती है। इसमें पावर ऑन- ऑफ इंडीकेटर भी दिए गए हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • डायमेंशन- 24.5W x 38.4H सेमी
    • रंग- सफेद
    • स्पेशल फीचर- ड्यूरेबल और जंग प्रतिरोधी
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट
    • ऑपरेटिंग प्रेशर- 8 बार

    खूबियां

    • प्राइस के हिसाब से गीजर्स में दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
    • कम बिजली खपत के साथ ही तेज हीटिंग परफॉर्मेंस
    • वजन में हल्का और साइज में छोटा गीजर
    • गीजर में सेफ्टी के लिए ओवरहीट प्रोटक्शन भी दिया गया है।

    कमियां

    • कुछ यूजर्स के मुताबिक उन्हें डैमेज प्रोडक्ट प्राप्त हुआ है।
    02

    Loading...

  • Loading...

    Havells Instanio 3L Instant Water Heater(Geyser)| Temp. Sensing LED Indicator

    Loading...

    इस हैवल्स इंस्टेंट गीजर में कलर बदलने वाला इंडीकेटर दिया गया है, जो कि पानी की गर्माहट को इंडीकेट करता है। यह हैवल्स इंस्टेंट वॉटर हीटर अधिक सुरक्षा के लिहाज से फायर प्रूफ रहने वाली पावर कॉर्ड दी गई है। इसके साथ ही यह हैवल्स इंस्टेंट गीजर 0.65 MPa बार प्रेशर के साथ आता है, जो इसे ऊंची इमारतों में लगाने के लिए सूटेबल बनाता है। आपको इस हैवल्स गीजर में कुल 3 लीटर की क्षमता मिलती है, वहीं यह बेहद लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। हैवल्स के इस इंस्टेंट गीजर में 304 ग्रेड का स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बना इनर टैंक मिलता है, जिसमें जंग लगने की दिक्कत नहीं होती है। यह हैवल्स गीजर लॉन्ग लास्टिंग लाइफ के लिए जंग और शॉक रोधी रहने वाली ABS आउटर बॉडी से बना हुआ है, जिसमें करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा। इस इंस्टेंट गीजर में पानी को जल्दी गर्म करने के लिए भारी क्षमता वाला तांबे का हीटिंग एलीमेंट मिलता है। वहीं यह हैवल्स इंस्टेंट गीजर एक्सेस प्रेशर को रोकने के लिए प्रेशर रिलीज वॉल्व के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • रंग- नीला, सफेद
    • माउंटिंग टाइप- वॉल
    • हीट आउटपुट- 3000 वॉट
    • डायमेंशन- ‎22.5W x 37.3H सेमी
    • स्पेशल फीचर- रस्ट प्रूफ

    खूबियां

    • गीजर की प्रोडक्ट क्वालिटी टिकाऊ और मजबूत है।
    • यूजर फ्रेंडली गीजर के साथ आसान इंस्टॉलेशन
    • छोटी जगह के लिए परफेक्ट स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन
    • कम बिजली खपत के साथ क्विक हीटिंग परफॉर्मेंस

    कमियां

    • कुछ यूजर्स के हिसाब से गीजर की फंक्शनैलिटी में दिक्कत पायी गयी है।
    03

    Loading...

  • Loading...

    Crompton InstaBliss 3-L Instant Water Heater (Geyser) with Advanced 4 Level Safety

    Loading...

    यह क्रॉम्पटन इंस्टेंट वॉटर हीटर हाई क्वालिटी की थर्मोप्लास्टिक इंजीनियरिंग से बना हुआ है, जिसमें इसकी आउटर बॉडी जंग से पूर्ण सुरक्षा देती है। इस क्रॉम्पटन गीजर में 304 फूड ग्रेड वाला स्टेनलेस स्टील इनर टैंक मिलता है, जो कि किचन में इस्तेमाल करने के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें 3000 वॉट का पावरफुल तांबे से बना हीटिंग एलीमेंट मिलता है, जो 33% ज्यादा तेजी से पानी को गर्म करने का काम करता है। यह इंस्टेंट गीजर लाल और हरे इंडीकेटर के साथ आता है, जिससे पावर ऑन- ऑफ का स्टेटस देख सकते हैं। इस क्रॉम्पटन इंस्टेंट गीजर में आपको पूर्ण सुरक्षा के लिए थर्मोस्टैट, ऑटोमैटिक थर्मल कट- आउट, प्रेशर रिलीज वॉल्व और फ्यूजेबल प्लग जैसे 4 लेवल सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ये सेफ्टी फीचर्स गीजर को ओवरहीटिंग, एक्सेस प्रेशर और आग लगने से सुरक्षित रखते हैं। यह इंस्टेंट गीजर हाई राइज यानि कि ऊंची इमारतों के लिए सूटेबल रहने वाले 6.5 बार प्रेशर के साथ आता है। वहीं इस क्रॉम्पटन गीजर में आपको एंटी- साइफन प्रोटक्शन भी मिलता है, जो पानी को टैंक से बाहर निकलने से रोकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • क्षमता- 3 लीटर
    • माउंटिंग टाइप- वॉल
    • डायमेंशन- 18.5W x 37.5H सेमी
    • पावर सोर्स- इलेक्ट्रिक
    • रंग- सफेद

    खूबियां

    • सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ अच्छी फंक्शनैलिटी
    • बजट के लिहाज से बेहतर फीचर्स
    • छोटी जगह में फिट होने वाला कॉम्पैक्ट साइज
    • किचन और बाथरूम के लिए स्टाइलिश गीजर लुक

    कमियां

    • यूजर्स के मुताबिक गीजर के साथ पावर प्लग नहीं दिया गया है।
    04

    Loading...

  • Loading...

    Bajaj Skive 5 Litre Instant Water Heater for home| High Grade SS Tank

    Loading...

    बजाज जैसे जाने- माने ब्रांड का यह इंस्टेंट गीजर आपको 5 लीटर की क्षमता में मिलता है। इस बजाज इंस्टेंट गीजर में जंग और करंट रोधी रहने वाली थर्मोप्लास्टिक बॉडी मिलती है, जो कि मजबूत और टिकाऊ भी रहने वाली है। बजाज का यह गीजर एक्सेस प्रेशर को रोकने के लिए 4 इन 1 मल्टी फंक्शनल सेफ्टी वॉल्व और साथ ही आग से सुरक्षित रहने वाली केबल के साथ आता है। यह इंस्टेंट गीजर ड्राई हीटिंग और ओवरहीटिंग जैसे खतरे से भी सुरक्षा देने वाले फीचर्स के साथ आता है। आपको इस बजाज इंस्टेंट गीजर में हरा और लाल रंग का इंडीकेटर मिलता है, जिससे आप पावर और हीटिंग स्टेटस का पता लगा सकते हैं। इसमें लॉन्ग लास्टिंग लाइफ और जंग से सुरक्षित रखने वाला स्टेनलेस स्टील इनर टैंक मिलता है। वहीं यह बजाज इंस्टेंट गीजर कॉपर हीटिंग एलीमेंट के साथ आता है, जो तेज और एनर्जी एफिशियंट हीटिंग परफॉर्मेंस देता है। इस बजाज गीजर में 6.5 बार का ऑपरेटिंग प्रेशर मिल रहा है, जो गीजर को ऊंची इमारतों में लगाने के लिए सूटेबल बनाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • हीट आउटपुट- 3000 वॉट
    • माउंटिंग टाइप- वर्टिकल
    • आधिकतम तापमान- 72 डिग्री सेल्सियस
    • रंग- सफेद
    • स्पेशल फीचर- रस्टप्रूफ

    खूबियां

    • 5 लीटर क्षमता की वजह से छोटी फैमिली के सूटेबल रहेगा।
    • स्टाइलिश लुक के साथ ही बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन
    • बढ़िया और मजबूत प्रोडक्ट क्वालिटी
    • बेहद आसान और कम समय में होने वाला इंस्टॉलेशन

    कमियां

    • कुछ यूजर्स को गीजर के साथ हीटिंग पाइप और बोल्ट वगैरा नहीं मिले हैं।
    05

    Loading...

  

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या इंस्टेंट गीजर किचन के लिए अच्छा है?
    +
    इंस्टेंट गीजर कॉम्पैक्ट होते हैं और आम तौर पर इन्हें लगाना भी आसान होता है। इन्हें कम जगह की आवश्यकता होती है क्योंकि इनके लिए बड़े टैंक की जरूरत नहीं पड़ती है। यह उन्हें छोटे बाथरूम या रसोई के लिए उपयुक्त बनाता है जहाँ जगह की कमी होती है।
  • इंस्टेंट गीजर कितने वाट का होता है?
    +
    इंस्टेंट गीजर वॉटर हीटर 1 और 3 लीटर की क्षमता में उपलब्ध हैं और इनमें 3KW की हाई वाट क्षमता और कुछ मामलों में तेज़ हीटिंग के लिए 4.5KW की सुविधा मिल जाती है।
  • क्या इंस्टेंट गीजर ज्यादा बिजली की खपत करता है?
    +
    इंस्टेंट गीजर आम तौर पर स्टोरेज गीजर की तुलना में ज़्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं। वे सिर्फ़ ज़रूरत पड़ने पर ही पानी गर्म करते हैं, जिससे कुल बिजली की खपत कम हो जाती है।
  • क्या हम इंस्टेंट गीजर हमेशा चालू रख सकते हैं?
    +
    गीजर को हमेशा चालू रखना उचित नहीं है क्योंकि इससे बिजली का बिल बढ़ सकता है और ओवरहीटिंग की संभावना हो सकती है । इसे केवल तभी चालू करना बेहतर है जब ज़रूरत हो और यदि उपलब्ध हो तो टाइमर फ़ंक्शन का उपयोग करें।