अब तो लगभग हर घर के लिए ही एक अच्छी क्वालिटी का वॉटर प्योरिफायर काफी जरूरी माना जाता है, खासकर के बड़े शहरों में जहां प्रदूषण की वजह से पानी की क्वालिटी खराब होती जा रही है। भारत में अमेजन पर कई बड़े ब्रांड्स के वॉटर प्योरिफियार आपको देखने को मिल जाएंगे, जिस सूची में Blue Star भी एक बड़ा नाम है। भारतीय कंपनी ब्लू स्टार द्वारा निर्मित वॉटर प्योरिफायर कई नई टेक्नोलॉजी व फीचर्स का इस्तेमाल करके पानी को शुद्ध व पीने के लिए सुरक्षित बनाने का कम करते हैं। इस कंपनी के पास अलग-अलग वॉटर प्योरिफियार के मॉडल हैं जो लगभग हर तरह के पानी को पीने योग्य बना सकते हैं। अमेजन पर भी इनके कई मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन किसी एक को सबसे अच्छा कहना मुश्किल हो सकता है। इसी कड़ी में यहां आपको ऐसे कुछ मॉडल्स की जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें ग्राहकों ने पसंद किया है और जो आपके लिए भी एक सही विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं, वॉटर प्योरिफायर के अलावा घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर मिल सकती है।
क्यों ब्लू स्टार वॉटर प्योरिफायर हो सकते हैं सही पसंद?
ब्लू स्टार वाटर प्यूरीफायर अपनी खासियतों और आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण कई लोकप्रिय ब्रांड्स की तरह ही घर के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकते हैं:
- बढ़िया प्योरिफिकेशन सिस्टम- Blue Star के वॉटर प्योरिफायर में आपको कई लेवल वाला प्योरिफिकेशन सिस्टम देखने को मिलेगा, जो पानी को अलग-अलग स्तर पर शुद्ध व साफ करने का काम करता है। इसके ज्यादातर मॉडल्स में आपको RO+UV+UF या RO + UV + UF + IBT + Alkaline सिस्टम देखने को मिलेगा। ये प्योरिफिकेशन सिस्टम सुनिश्चित करेंगे की आपको मिलने वाला पानी पीने के लिए साफ व सुरक्षित हो।
- पानी का बढ़िया स्वाद व खास फीचर- इनमें अक्सर एक एक्वा टेस्ट बूस्टर होता है, जो शुद्ध पानी का स्वाद बेहतर बनाने और उसका pH स्तर बनाए रखने के लिए कैल्साइट का उपयोग करता है। कई मॉडलों में कॉपर युक्त सक्रिय कार्बन भी होता है, जो न केवल गंध और हानिकारक अशुद्धियों को हटाता है, बल्कि इसमें ऐसे गुण भी होते हैं, जो स्वास्थ्य सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करते हैं।
- अच्छी कंपनी सर्विस, वॉरंटी व कीमत- ये वॉटर प्योरिफायर अक्सर उन्नत सुविधाओं और किफायती कीमत का अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। इसके अलावा, कंपीन का बड़ा सेवा नेटवर्क उपभोक्ताओं को एक विश्वसनीय और मजबूत आफटर सेल सर्विस अनुभव प्रदान कर सकता है। इसके वॉटर प्योरिफायर पर आपको 1 साल तक की वॉरंटी भी मिल सकती है। ये कई बड़ी कंपनियों के मॉडल्स में की तुलना में किफायती भी साबित हो सकते हैं।
तो आइए अब देखते हैं Blue Star के कुछ वॉटर प्योरिफायर मॉडल्स को और जानते हैं उनकी खूबियां।