अप्रैल-मई शुरु होते ही सबसे ज्यादा एसी की जरूरत महसूस होने लगती है, क्योंकि भट्टी जैसी तपती गर्मी में कूलर और फैन राहतभरी कूलिंग नहीं दे पाते हैं। वहीं एसी की कीमत ज्यादा होने के कारण ये हर किसी के बजट में फिट भी नहीं बैठते हैं। हालांकि अगर आपका बजट 30 हजार रुपये के आसपास है, तो आपको कई सारे एयर कंडीशनर के विकल्प आराम से मिल जाएंगे। यहां पर आपको ब्लू स्टार, लॉयड, Daikin, क्रूज और वोल्टास जैसे ब्रांड के एसी के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जो आपको 30000 रुपये से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।
मशहूर ब्रांड वाले ये एसी 48 से लेकर 52 डिग्री तक के एंबिएंट टेंपरेचर के साथ आते हैं। इन एसी में आपको मल्टीपल एडजेस्टेबल कूलिंग मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इनमें डस्ट फिल्टर भी लगा होता है, जो कमरे की हवा को साफ और स्वच्छ करते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इन एयर कंडीशनर की कीमत ₹30,000 से ज्यादा है। लेख लिखने के दौरान इनकी कीमत ₹30,000 से कम थी। इन प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं है। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम अमेजन पर देखने का आग्रह करते हैं।