भीषण गर्मी में भी बड़े ब्रांड्स के एसी आपको राहत देने का काम कर सकते हैं और इनके साथ बिजली के बिल की भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, 1.5 टन क्षमता के साथ आने वाले एसी को लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें एक मीडियम साइज के कमरे में आसानी से लगाया जा सकता है। इनके साथ आप ठंडी-ठंडी हवा का मजा ले सकेंगे और साथ-साथ इनके बढ़िया फीचर्स और कम मेंटेनेंस की मांग इनकी लाइफ को भी बढ़ाएगी। अगर आप भी Best AC Models की तलाश में हैं तो यहां कुछ ब्रांडेड विकल्पों की जानकारी मिल जाएगी, जिनमें से अपनी पसंद व बजट के हिसाब से सही विकल्प चुना जा सकता है।
भारत में वैसे तो कई बड़े इल्केट्रॉनिक्स व होम अप्लायंसेज ब्रांड ने मार्केट में अपने एसी लॉन्च कर दिए हैं। अगर हम बात करें एसी के बड़े व लोकप्रिय ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में डायकिन, एलजी, कैरियर, वोल्टास, हायर, पैनासॉनिक, क्रूज, ब्लूस्टार, ओ जेनरल, गोदरेज, व्हर्लपूल, सैमसंग और हिताची जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इनके पास आपको 3,4 और 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाले हाई क्वालिटी एसी के मॉडल्स मिल जाएंगे जो अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी, फीचर्स और कूलिंग क्षमता के साथ आपके लिए एक स्मार्ट निवेश साबित हो सकते हैं।