गर्मी बढ़ते ही एयर कंडीशनर के बिना गुजारा कर पाना मुश्किल हो जाता है। मगर मार्केट में इतने सारे ब्रांड के ढेरों फीचर्स वाले एसी मौजूद है कि इनमें से घर के लिए कौन सा AC सही होता है? इसका चुनाव कर पाना थोड़ा कठिन हो जाता है। यहां पर 3 स्टार और 5 स्टार एसी के बीच का अंतर बताया जा रहा है, जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
जानें 3 स्टार और 5 स्टार एसी में से घर के लिए कौन सा रहेगा बहतर
मार्केट में 1, 2, 3, 4 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले एयर कंडीशनर के ऑप्शन ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें से घरेलू यूज के लिए 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी ज्यादा लोकप्रिय हैं। वहीं दोनों में ज्यादा बेहतर 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले Air Conditioner माना जाता है, क्योंकि ये अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं। इनके इस्तेमाल से कम बिजली का बिल आता है। दरअसल किसी भी बिजली के उपकरण की स्टार रेटिंग उसकी ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है। यानी किसी अप्लायंस की रेटिंग जितनी अधिक होगी, वह बिजली की खपत उतनी ही कम करेगा।
3 स्टार या 5 स्टार एसी, कौन सा एसी होता है किफायती?
वहीं दोनों में से ज्यादा किफायती कौन होता है इसकी बात करें तो 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एसी ज्यादा किफायती होता है। ये 5 स्टार वाले एसी की तुलना में सस्ता होता है। लेकिन 5 स्टार वाला भले ही थोड़ा महंगा होता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से ज्यादा बिजली का बिल नहीं आता है और इसकी कूलिंग कैपेसिटी भी ज्यादा होती है, जो कम समय में कमरे को ठंडा करने की क्षमता रखता है।