एसी आजकल हर घर की जरूरत बन गए हैं। सर्दियों के अलावा एसी की जरूरत लगभग हर मौसम में होती है। एसी दो तरह के होते हैं- स्प्लिट एसी और विंडो, और ये दोनों ही दोनों एसी अलग-अलग कैपेसिटी में आते हैं। ऐसे में कमरे के हिसाब से सही एसी चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है, जो कि ज्यादातर ग्राहकों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर देता है। यहां पर 1 टन और 1.5 टन की कैपेसिटी वाले स्प्लिट एसी के फीचर्स और उनकी खासियत के बारे में बताया जा रहा है, जिससे समझने में आसानी होगी कि आपके घर या ऑफिस के लिए कौन सा एसी ज्यादा सही रहेगा।
1 टन एसी और 1.5 टन एसी के कुछ खास अंतर समझिए
- 1.5 टन की कैपेसिटी वाले एसी मध्यम से बड़े कमरों के लिए अच्छे रहते हैं।
- 1 टन वाले एसी छोटे साइज के रूम के लिए आदर्श माने जा सकते हैं।
- 1.5 टन स्प्लिट एसी को 110-150 स्क्वायर फीट तक के कमरों में कूलिंग के लिए लगाया जा सकता है।
- 1 टन कैपेसिटी वाले एयर कंडीशनर 100 से 120 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए ठीक माने जा सकते हैं।
- घरेलू उपयोग के लिए 1.5 टन क्षमता वाले एयर कंडीशनर सबसे सही होते हैं।
- छोटे ऑफिस या फिर छोटे कमरों के लिए 1 टन एसी सही होते हैं।
- 1 टन एसी की कूलिंग पावर लगभग 12000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो सकती है।
- वहीं 1.5 टन एसी की कूलिंग पावर 17100 ब्रिटिश थर्मल यूनिट के आसपास हो सकती है।