रोजाना मेकअप लगाने से चेहरा आकर्षक तो लगता है, लेकिन त्वचा को काफी नुकसान भी होता है। ऐसे में सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा का पोषण बना रहा सकता है, जिनमें से एक है फेस सीरम। मेकअप करने वालों के लिए हाइड्रेटिंग सीरम बेहद ज़रूरी होती हैं क्योंकि ये एक चिकना, कोमल और गहराई से नमीयुक्त बेस प्रदान करती हैं जिससे मेकअप आसानी से लग पाता है, और लंबे समय तक टिका रहता है। इनमें त्वचा की परत को मज़बूत करने वाले हयालूरोनिक एसिड जैसे गाढ़े, फायदेमंद तत्व भी होते हैं, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने और उसे ज़्यादा चमकदार व स्वस्थ दिखाने में मदद करते हैं। इनकी मदद से त्वचा ज्यादा चमकदार और जवां दिख सकती है। इसी कड़ी में हम आपको अमेजन पर मिलने वाली टॉप 5 हायड्रेटिंग फेस सीरम की जानकारी देने जा रहे हैं, जो काफी अच्छा विकल्प हो सकती हैं। वहीं, मेकअप व स्किनकेयर संबंधित अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी आपको ब्यूटी बास्केट पर मिल सकती है।
तो आइए देखत हैं हायड्रेटिंग सीरम के 5 विकल्पों को