इन 3 बॉडी लोशन की मदद से रूखी त्वचा से पाएं छुटकारा

क्या आपकी त्वचा बेजान और रूखी हो गई है तो आप यहां दिए गए 3 बढ़िया बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा को नमी तो देते ही हैं साथ ही लंबे समय तक त्वचा को मुलायम रख सकते हैं

बॉडी लोशन से पाए मुलायम त्वचा
बॉडी लोशन से पाए मुलायम त्वचा

रूखी त्वचा एक आम समस्या है जिसे हर किसी को झेलना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ इस प्रकार की समस्या को झेल रहे हैं, तो यहां पर 3 बढ़िया बॉडी लोशन के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें अमेजन पर अच्छी रेटिंग दी गई है। ये सभी लोशन खासकर रूखी त्वचा के लिए बनाए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको तरोताजा और मुलायम त्वचा मिल सकती है। बता दें कि ये आपकी त्वचा को गहरा पोषण देने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि इनमें अलग-अलग तत्व का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा के लिए बढ़िया हो सकते हैं। ये तो रही बॉडी लोशन की जानकारी, नीचे इससे जुड़े कुछ विकल्प दिए गए हैं जिन पर आप एक नजर डाल सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर क्लिक कर सकते हैं।

Loading...

Top Three Products

  • Loading...

    Nivea Body Lotion For Very Dry Skin,

    Loading...

    अगर आपकी त्वचा रुखी और बेजान हो गई है तो आप Nivea ब्रांड के इस बॉडी लोशन को लगा सकते हैं। यह 600 मिलीलीटर की मात्रा में आता है जिसे खासकर रुखे त्वचा के लिए बनाया गया है। इसमें बादाम और विटामीन इ के तत्व का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को नीम देने के साथ मुलायम भी बना सकता है। इसमें दूध और दूध एंजाइम का भी इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह 72 धंटे तक त्वचा को मुलायम रखने में मदद करता है साथ ही यह चीपचीपा भी नहीं है जिस वजह से आपको लगाने में कोई समस्या नहीं होती है

    01

    Loading...

  • Loading...

    Be Bodywise 10% Urea Body Lotion 300ml

    Loading...

    यह Be Bodywise ब्रांड का बॉडी लोशन है जिसमें 10% तक यूरिया का इस्तेमाल किया गया है जो नमी प्रदान करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें शिया, मैंगो और कोकम बटर काभी इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से ये त्वचा में होने वाली जलन को शांत करने में मदद करता है साथ ही गहराई से पोषण भी कर सकता है। 300 मिलीलीटर की मात्रा में आने वाला यह लोशन लगभग 48 घंटे तक त्वचा को मुलायम रख सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पैराबीन और सिलीकौन मुक्त रखा गया है जिस वजह से यह त्वचा को काई नुकसान नहीं पहुचाता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion

    Loading...

    Vaseline ब्रांड का यह बॉडी लोशन 400 मिलीलीटर की मात्रा के साथ आताहै जिसे आप अपनी रुखा त्वचा पर लगा सकते हैं। इसमें अधीक मात्रा में ग्लिसरीन और वैसलीन जेली का उपयोग किया गया है जो त्वचा को नमी देने के साथ मुलायम भी बना सकता है। इसके इस्तेमाल से आपको हर रोज मुलायम त्वचा मिल सकती है। यह बीना किसी खुशबु के आता है जो त्वचा की 10 परतों वाली गहरी नमी देने में मदद कर सकता है। यह लगभग 48 घंटोतक त्वचा को नरम रखता है साथ ही इसे थीक और रीच बनाया गया है जिस वजह से इसे आप आसानी से लगा सकते हैं।

    03

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या रूखी त्वचा के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना ज़रूरी है?
    +
    जी हां, रूखी त्वचा के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना ज़रूरी है क्योंकि यह त्वचा को नमी देने के साथ रूखेपन को रोकने में मदद करता है, जिससे आपको स्वस्थ त्वचा मिल सके।
  • बॉडी लोशन को कितनी बार लगाना चाहिए?
    +
    अगर आप ये सोच रहे हैं कि एक दिन में बॉडी लोशन को कितनी बार लगाना चाहिए तो आपको बता दें कि आप दिन में दो बार लगा सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा मुलायम हो सकती है।
  • क्या सभी बॉडी लोशन रूखी त्वचा के लिए अच्छे होते हैं?
    +
    जी नहीं, सभी बॉडी लोशन रूखी त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते हैं, इसलिए आपको अपनी रूखी त्वचा के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए बॉडी लोशन का चयन करना चाहिए।