शायद आज के समय में हर कोई अलग-अलग समस्याओं से जूज रहा है? और उनमें से एक समस्या है चेहरे पर काले धब्बे होना जो हमारे कॉन्फिडेंस को भी कम कर सकता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ इस तरह की समस्या से जूज रहे है तो घबराइए नहीं क्योंकि इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल यहां पर पांच ऐसे Dark Spot रिमूवल Cream के बारे में जानकारी दी गई है जो आपके चेहरे से काले दाग धब्बे को हटाने में मदद कर सकती है। इसके अलावा इन्हें बहुत ही अच्छे इनग्रेडिएंट से बनाए गए हैं जो हमारे त्वचा को नमी देने में भी मदद कर सकते है। ये दाग धब्बों को खत्म करने के साथ मुलायम त्वचा दे सकते है। ऐसी ही जानकारी के लिए आप ब्यूटी बास्केट की मदद ले सकते हैं।
डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम में कौन -सी सामग्री इस्तेमाल में किया जाता हैं?
क्या आप अपने चेहरे पर आने वाले काले धब्बें से परेशान है और एक अच्छे डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम की तलाश कर रहे हैं? जो चेहरे के दाग-धब्बें को कम करने में मदद कर सके, तो आप इन सामग्री से बने डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम को लगा सकते हैं।
- नियासिनमाइड- इससे बने डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम चेहरे से काले धब्बे को हटाने के साथ नमी भी देता है।
- ग्लिसरीन- ये चेहरे के रोमछिद्रों बंद किए बीना काले दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता सकता है।
- कोजिक एसिड - इसे भी डार्क स्पॉट को हटाने वाले क्रीम में इस्तेमाल किया जाता है जो चेहरे से काले धब्बे हटाने में मदद करता है। इसके अलावा ये चेहरे को चमकदार भी बनाता है।
- एलोविरा- इस तत्व का भी इस्तमाल किया जाता है जिससे काले धब्बें तो कम होते ही है साथ ही चेहरे में नमी भी मिलती है।
Top Five Products
POKONUT Dark Spot Removal Cream with Niacinamide & Kojic Acid
वेनिला सेंट के साथ आने वाली इस क्रीम को खासकर चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए बनाया गया है। इस क्रीम को महिलाएं और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोजिक एसिड और बेयरबेरी एक्सट्रेक्ट के तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे से काले धब्बे हटाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, ये चेहरे को चमकदार भी बनाते हैं। इसे हर प्रकार की त्वचा वाले लोग लगा सकते हैं। इसमें रोज और ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा के लिए सही हो सकते हैं। 50 ग्राम की मात्रा में आने वाली यह क्रीम इवेन टोन को भी ठीक कर सकती है।
01
Cetaphil Brightening Night Comfort Cream - 50 g
अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हो गए हैं और आप उन्हें हटाना चाहते हैं, तो आप यह क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम 93% तक काले धब्बों को हटाने में सक्षम है। 50 ग्राम की मात्रा के साथ आने वाली यह क्रीम बिना खुशबू की होती है, जिसे आप आसानी से चेहरे पर लगा सकते हैं। इसमें नियासिनामाइड का उपयोग किया गया है, जो त्वचा में होने वाले काले धब्बों को कम कर सकता है। Cetaphil Night Cream हर प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है। यह क्रीम त्वचा को आराम और नमी देती है। इस क्रीम में ग्लिसरीन, नियासिनामाइड, हयालूरोनिक एसिड जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे से काले धब्बों को हटाने के साथ नमी भी देती है।
02
Shiv Aatman 100% Results Oriented Dark Spots Removal Cream for Men and Women
अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो यह क्रीम आपके लिए बेहतरीन हो सकती है। इस क्रीम को महिलाएं और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए विटामिन सी, एलोवेरा एसेंशियल ऑयल, ब्लूबेरी, नीम लीव्स जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि विटामिन सी त्वचा को नमी देता है, तो वहीं एलोवेरा एसेंशियल ऑयल चेहरे को मॉइस्चराइज़ करता है। इसके अलावा, नीम लीव्स एसेंशियल ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को तो ठीक करता ही है, साथ ही त्वचा से पिगमेंटेशन को भी हटाने में मदद करता है, जिसकी वजह से त्वचा चमकदार बन सकती है। इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा के लिए बनाया गया है।
03
EGA Night Cream Fairness Cream Dark Spot Removal Cream For All Skin Types Men & Women Face Cream(30gm)
30 ग्राम की मात्रा के साथ आने वाली यह क्रीम आकार में छोटी है जिसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं। यह एक प्रकार की नाइट क्रीम है जिसे हर प्रकार की त्वचा के लिए बनाया गया है। इसे महिलाएं और पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ईजीए नाइट क्रीम मल्टीसेल तकनीक से बनी है जो त्वचा से काले दाग-धब्बे को कम करने के साथ ही उम्र के साथ आने वाले धब्बों को कम करने में मदद करती है जिससे आपको चमकदार चेहरा मिल सकता है। इसमें विटामिन K का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से त्वचा जल्दी ठीक होने लग सकती है।
04
Skin whitening cream For Men & Women Reduces Dark Spots Boots Radiant (pack of 1) 40g
यह एक प्रकार की स्किन वाइटनिंग क्रीम है जिसे महिलाएं और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम में विटामिन सी और एवोकाडो का इस्तेमाल किया गया है। विटामिन सी चेहरे को नमी प्रदान करने के साथ दाग-धब्बों को कम करता है। इसके साथ एवोकाडो रूखापन को कम करने में मदद करता है। यह क्रीम काले दाग-धब्बों को कम करने में तो मदद करती ही है, साथ ही पिंपल और डार्क सर्कल को भी कम करती है। यह डार्क स्पॉट क्रीम आपके चेहरे को नमी देने के साथ ब्लैकहेड और व्हाइटहेड भी कम कर सकती है। इस क्रीम में एलोवेरा के तत्व का भी इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से आपका चेहरा चमकदार बन सकता है। 40 ग्राम की मात्रा में आने वाली इस क्रीम को आप दिन और रात दोनों समय लगा सकते हैं।
05
डार्क स्पॉट हटाने वाली क्रीम का उपयोग कैसे करें?
हर कोई अपने चेहरे से काले दाग-धब्बें को कम करने या फिर हटाने के लिए डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम को लगाता है जो चेहरे से काले दाग-धब्बों को कम कर सके। लेकिन सही तरीका ना पता होने की वजह से हम सब क्रीम को सही से लगा नहीं पाते हैं इसलिए यहां पर क्रीम लगाने की कुछ जानकारी दी गई है।
- त्वचा को साफ करें- अगर आप डार्क स्पॉट हटाने के लिए क्रीम को लगाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं जिससे आपके चेहरे पर लगने वाली गंदगी हट जाएगी।
- क्रीम लगाएं- अपनी त्वचा को साफ करने के बाद आप डार्क स्पॉट हटाने वाली क्रीम को उस जगह पर लगा सकते हैं जिस जगह पर काले धब्बें हुए हैं। बता दें कि इस तरह की क्रीम को आमतौर पर दिन में एक या दो बार लगा सकते हैं।
- मॉइस्चराइज़- क्रीम लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर कुछ देर बाद मॉइस्चराइज़र लगा सकते हैं जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहे और क्रीम भी सही से काम कर सके। बता दें कि आप आपने पसंद की मॉइस्चराइज़ को लगा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।