जब भी बात आती है त्वचा की देखभाल करने और उसे अंदर तक पोषण देने की तो एक अच्छी क्वालिटी की क्रीम की तलाश लगभग हर किसी को ही होती है। मार्केट में वैसे तो अलग-अलग ब्रांड्स के विकल्प आपको देखने को मिलेंगे, जिनमें से एक है Re’equil जिसे उसकी क्वालिटी के कारण काफी पसंद किया जाता है। इस ब्रांड की क्रीम आम समस्याओं जैसे बेजान त्वचा, पिगमेंटेशन और महीन रेखाओं को कम करने में मदद कर सकती हैं। किफायती दामों पर यह क्रीम काफी अच्छा समाधान हो सकती हैं। साथ ही इनका चिकित्सकीय रूप से परीक्षित फ़ॉर्मूला हल्के, गैर-चिकना और विभिन्न प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस ब्रांड की क्रीम त्वचा विशेषज्ञ द्वारा परीक्षित होती हैं और पैराबेन-मुक्त भी रहती हैं। अमेजन पर कई यूजर्स ने इसकी क्रीम को हल्का बताते हुए त्वचा में अच्थी तरह समाने की क्षमता की तारीफ की है। इसी कड़ी में हम आपको री’इक्विल क्रीम के कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं। इन्हें रोजाना लगाने के लिहाज से चुना जा सकता है। वहीं, स्किनकेयर, हेयरकेयर और मेकअप संबंधित ऐसी ही जानकारी के लिए ब्यूटी बास्केट आपकी मदद कर सकता है।
तो आइए देखते हैं Re'equil क्रीम के कुछ विकल्पों को