मेकअप चाहे किया हो या न किया हो आपके चेहरे की रौनक को दोगुना बेहतर बनाने में एक न्यूड रंग की लिपस्टिक काम आ सकती है। आजकल जहां तरह-तरह के रंगों वाली लिपस्टक लोकप्रिय हो रही है, उसी में न्यूड रंग वाले विकल्पों ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इनकी खासियत होती है कि यह हर तरह के कार्यक्रमों व हर तरह के मेकअप के साथ अच्छी लग सकती हैं। वहीं, आजकल कई बड़े ब्रांड्स की न्यूड लिपस्टिक आपको आसानी से किफायती दाम में मिल सकती हैं, जिनकी क्वालिटी और रंगत काफी बढ़िया रहेगी। इसी कड़ी में हम आपको अमेजन पर किफायती दाम में मिलने वाले कुछ बड़े ब्रांड्स की न्यूड लिपस्टिक की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकती हैं। Maybelline, Lakme, MARS, FACESCANADA और mamaearth जैसे ब्रांड्स बजट अनुकूल दामों में न्यूड लिपस्टिक के कई विकल्प पेश करते हैं। इन्हें रोजाना या किसी खास अवसर पर लगाने के लिए काफी पसंद किया जाता है। तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ शेड्स को जो आपकी जेब और मेकअप दोनों का ख्याल रख सकती हैं। मेकअप,
स्किनकेयर व हेयरकेयर संबंधित अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी ब्यूटी बास्केट पर