Best 5 Dry Fruits: आजकल की व्यस्त दिनचर्या में हम कई सारी चीजे रखकर भूल जाते हैं. ऐसे में आपके लिए जरूरी है अपनी डाइट में सही पोषण तत्वों को एक करना, जिनको अपनी डाइट में ऐड कर आप अपने दिमाग को तेज बना सकती हैं। रोजाना इन Dry Fruits को खाने से याददाश्त तेज होने के आलावा अल्जाइमर का खतरा भी नहीं होता है। इन सभी nuts को आप ब्रेकफास्ट में ऐड कर सकती हैं साथ ही स्नैक्स के तौर पर भी खा सकती हैं। इनमें आपको किशमिश, cashew, nuts, अफगानी एप्रीकॉट, और almond शामिल हैं।
अगर आप भी अपने लिए Best 5 Dry Fruits खरीदना चाहती हैं, तो यहां आपको बेहतरीन क्वालिटी वाले ड्राई फ्रूट मिल जाएंगे। इनकी मदद से आपको बहुत सारे सेहत संबंधी फायदे मिल सकते हैं। इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने वजन को मैनेज और दिनभर के लिए एनर्जी पा सकती है।
यह भी पढ़ें: Best Dry Fruit Boxes
Best 5 Dry Fruits: आपके लिए टॉप ड्राई फ्रूट्स
dry fruits शरीर को हेल्थी बनाने के साथ ब्रेन हेल्थ के लिए भी बेहद मददगार साबित होते हैं। ऐसे में आप यहां दिए गई cashew, किशमिश, nuts, almond, अखरोट, इत्यादि इस्तेमाल कर अपने ब्रेन फंक्शन को बेहतर बना सकती हैं।
यह almond 500 ग्राम के पैक में प्रीमियम क्वालिटी के मिल रहे है। इसको खाने से मेमोरी काफी बेहतर होती है।
इन dry fruits में विटामिन ई और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाएं जाते है। साथ ही इनमें फाइबर की भी अच्छा होती है। Happilo Almonds Price: Rs 405.
ड्राई फ्रूट्स के फायदे:
- ग्लूटेन फ्री।
- अच्छी क्वालिटी।
- शाकाहारी प्रोडक्ट।
Raisins बॉडी को डिटॉक्सिफाई और वेट मैनेजमेंट में के लिए लाभकारी होता है।
इसमें कई सारे माइक्रोन्यूट्रिएंट काफी अच्छी मात्रा में पाएं जाते है, जो ब्रेन फंक्शन पहले से और बेहतर करते है। इन Best 5 Dry Fruits को आप स्नैक्स की तरह भी खा सकती हैं। Happilo Raisins Price: Rs 413.
ड्राई फ्रूट्स के फायदे:
- प्रीमियम नट्स।
- विटामिन बी से भरपुर।
- स्वच्छता से पैक किया गया।
अखरोट में बहुत सारे विटामिंस और फैटी एसिड पाएं जाते है,जो हमारी बॉडी के लिए न्यूट्रिएंट्स का बेहतर स्रोत बन सकते हैं।
वही यह ब्रेन हेल्थ को और अच्छा कर उसके लिए रामबाण इलाज बनते हैं। इसको खाने से वजन कम करने में भी हेल्प मिलती है।Amazon Brand Walnut Kernels Price: Rs 728.
ड्राई फ्रूट्स के फायदे:
- विटामिन शामिल।
- फाइबर से भरपूर।
- वजन घटाने में मदद करता है।
cashew के अंदर कई तरह के बेहतरीन विटामिंस, प्रोटींस और मिनरल्स होते है साथ ही इसे हेल्दी फैट्स भी मिलते हैं।
यह Best 5 Dry Fruits वेट को मैनेज और ब्रेन फंक्शन को बेहतर करने में मददगार माने जाते हैं। वही इसे हार्ट के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है। Farmley Cashews Price: Rs 899.
ड्राई फ्रूट्स के फायदे:
- सेहतमन्द।
- शाकाहारी।
- विटामिन बी से भरपुर।
पीकन nuts में 19 से अधिक फोलिक एसिड, विटामिंस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, जैसे कई प्रकार के मिनरल्स पाएं हैं।
इसको हार्ट हेल्थ और ब्रेन हेल्थ के लिए बेहतरीन माना जाता है। वही इस Dry Fruits को अल्जाइमर से बचने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। Urban Platter Pecan Nuts Price: Rs 1650.
ड्राई फ्रूट्स के फायदे:
- शाकाहारी।
- प्रीमियम नट्स।
- प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट शामिल।
Image Credit: Canva
(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)