herzindagi
zara hatke zara bachke where to watch,

Zara Hatke Zara Bachke OTT: सिनेमाघरों में रिलीज के 11 महीने बाद इस दिन OTT पर दस्तक देने वाली है सारा और विक्की की फिल्म

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बीते साल 2023 को जून में रिलीज हुई थी। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-13, 14:53 IST

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पिछले साल जून में आई थी। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक साल होने वाले हैं और OTT पर रिलीज के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस और दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, विक्की और सारा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी भी आ चुकी है। बता दें कि 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है। चलिए तो बिना देर किए जान लेते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है। 

फिल्म जरा हटके जरा बचके के बारे में में

zara hatke zara bachke ott

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी रोमांटिक मूवी में विक्की कौशल कपिल दुबे के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा अली खान सौम्या के किरदार को बखूबी निभाया है। सौम्या और कपिल की लव मैरिज होती है और शादी के बाद सौम्या कपिल के घर जाती है। ससुराल में सौम्या का रिलेशन अपने सास ससुर के साथ तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन घर कपिल के मामा और उनके परिवार के साथ रहने के कारण दोनों को प्राइवेट स्पेस नहीं मिल पाता है। फिल्म की कहानी कपिल और सौम्या के रिलेशन पर आधारित है, फिल्म में आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको मूवी देखना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में हो चुकी है इन हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग 

इस दिन OTT पर रिलीज होगी जरा हटके जरा बचके

सिनेमाघरों में फिल्म को देखने से जो भी दर्शक चूक गए हैं, वो इसे अब OTT पर देख सकते हैं। 'जरा हटके जरा बचके' जिओ सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी। आप इस मूवी को जियो सिनेमा प्रिमियम पर 17 मई से देख सकते हैं। OTT पर रिलीज होने की डेट और अन्य जानकारी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि शादी तो सह-परिवार की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा, तो आप सब तलाक में जरूर आना।  

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए भी 90s की इस एक्ट्रेस को दिल दे चुके थे गोविंदा, खुद शेयर किया किस्सा

बॉक्स ऑफिस में की थी इतनी कमाई

zara hatke zara bachke ott release date netflix

सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 40 दिनों में लगभग 87.77 करोड़ की कमाई की थी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।