
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से एक है। सीरियल की शुरुआत 2009 में हुई थी। उस वक्त सीरियल में अक्षरा-नैतिक यानी हिना खान और करन मेहरा लीड रोल में थे। तब से लेकर अब तक सीरियल में कई बार लीप आ चुका है और सीरियल की पूरी स्टारकास्ट बदल चुकी है। हाल ही में एक बार फिर सीरियल में जेनरेशन लीप आया है, जिसके बाद सीरियल में नए चेहरों की एंट्री हुई है और स्टोरीलाइन भी पूरी तरह से बदल गई हैं। चलिए सीरियल की नई स्टार कास्ट के बारे में आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
सीरियल में लीप आने से पहले सीरियल की कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के इर्द-गिर्द चल रही थी। अभिमन्यु की लीप से पहले एक हादसे में मौत हो गई। अब अनिभव और अक्षरा की बेटी अभीरा कहानी की नई लीड है। यह किरदार समृध्दि शुक्ला निभा रही हैं। समृध्दि इससे पहले सावी की सवारी नाम के सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें इस सीरियल (90 के दशक के सीरियल) से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस प्रतीक्षा शो में रूही का किरदार निभा रही हैं। रूही, अक्षरा की बहन आरोही की बेटी है। रूही के रोल में प्रतीक्षा की खूबसूरती की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। प्रतीक्षा इससे पहले किसी बड़े सीरियल का हिस्सा नहीं रही हैं। प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सीरियल में अभीरा, रूही और अरमान का लव ट्राइंगल दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं, विदेश में भी इन टीवी सीरियल को देखना करते हैं पसंद
View this post on Instagram
सीरियल में मेल लीड अरमान ओबरॉय का किरदार शहजादा निभा रहे हैं। वह भी इससे पहले किसी पॉपुलर रोल में नजर नहीं आए हैं। फिलहाल उनके किरदार की एंट्री ने ऑडियन्स को काफी इम्प्रेस किया है। स्टोरी लाइन के हिसाब से अभी सीरियल में अभीरा और अरमान को नोक-झोक दिखाई जा रही है।
बता दें कि फैंस की तरफ से इस नई स्टार कास्ट को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। काफी सारे फैंस ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी के अचानक पूरी तरह से बदल जाने से खुश नहीं हैं। खासकर, अभिमन्यु बिरला (हर्षद चोपड़ा) के किरदार को जिस तरह खत्म किया गया,वह फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। लीप के बाद अक्षरा का किरदार निभाने वाली प्रणाली राठौड़ भी शो छोड़ चुकी हैं और अब एक दूसरी एक्ट्रेस अक्षरा का रोल प्ले कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- करण पटेल से पहले ये टीवी एक्टर्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, कुछ ने कमाया नाम तो कुछ रहे फ्लॉप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।